Move to Jagran APP

Train News: दीपावली और छठ को लेकर ट्रेनों में सीटें फुल, रेलवे विभाग ने की अब नई तैयारी

दीपावली और छठ पर्व को लेकर अभी से ट्रेनों में जगह नहीं है। सीटें फुल हैं। दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेन और रांची से बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं है। इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। कुछ ट्रेनें वाया होने के कारण उनमें सीटें कम है।

By Shakti Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 10 Sep 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, रांची। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, रांची-पटना, रांची-आरा, रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस और दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।

वहीं और भी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे मन बना रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों का परिचालन भी किया जाएगा।

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन को मिला विस्तार

02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (वाया-रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (वाया-रांची), 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी।

तीन नवंबर को गोंदिया-पटना छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल (वाया-रांची) का परिचालन किया जाएगा। 08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा फेस्टिवल स्पेशल (वाया-रांची) 03 नवंबर (रविवार) एवं 04 नवंबर (सोमवार) को गोंदिया से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दो ट्रिप चलेगी।

14 अक्टूबर से चलेगी सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

03253 /07255/ 07256 पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल (वाया-रांची) का परिचालन किया जाएगा। 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (वाया-रांची) 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से प्रस्थान करेगी। कुल 23 ट्रिप का आयोजन किया जाएगा।

संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन

08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) का परिचालन किया जाएगा। 08611 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) 30 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और भी जगहों के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त बोगी भी लगाए जाएंगे।-निशांत कुमार, सीपीआरओ, रांची रेल मंडल, रांची

तीन नवंबर

दिल्ली - रांची गरीब रथ एक्सप्रेस

थर्ड ए - वेटिंग 275

चार नवंबर

दिल्ली-रांची जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 31, थर्ड-ए-वेटिंग 11, सेकेंड एसी-वेटिंग 01

नई दिल्ली राजधानी रांची एक्सप्रेस

थर्ड एसी वेटिंग 45, सेकेंड एसी-वेटिंग 10, फर्स्ट एसी-वेटिंग 08

नई दिल्ली-रांची झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 86, थर्ड ई-वेटिंग 20, थर्ड एसी-वेटिंग 43, सेकेंड एसी वेटिंग 13

पांच नवंबर

नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस

थर्ड एसी - वेटिंग 137

आनंदविहार - हटिया स्पेशल एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 16, थर्ड ई-उपलब्ध 59 , थर्ड एसी उपलब्ध 64, सेकेंड एसी-उपलब्ध 18

छह नवंबर

नई दिल्ली-रांची जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस

स्लीपर वेटिंग - 27, थर्ड एसी वेटिंग - 04, सेकेंड एसी - वेटिंग 01

आनंदविहार-रांची स्पेशल एक्सप्रेस

स्लीपर - वेटिंग 23, थर्ड ई- उपलब्ध 57, थर्ड एसी उपलब्ध 65, सेकेंड एसी उपलब्ध 50, फर्स्ट एसी उपलब्ध 02

30 अक्टूबर

आनंदविहार-रांची स्पेशल एक्सप्रेस

स्लीपर वेटिंग 78, थर्ड ई- वेटिंग 37, थर्ड एसी - वेटिंग 44,

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

थर्ड एसी- वेटिंग 88, सेकेंड एसी -वेटिंग 27, फर्स्ट एसी वेटिंग 10

आनदविहार-हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 140, थर्ड ई-वेटिंग 64, थर्ड एसी वेटिंग 101,

चार नवंबर

रांची-आरा एक्सप्रेस

स्लीपर- उपलब्ध 25, थर्ड एसी वेटिंग -16, सेकेंड एसी - वेटिंग 4

रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस -

स्लीपर-वेटिंग 120, थर्ड एसी वेटिंग 77, सेकेंड एसी- वेटिंग 30

पांच नवंबर

रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 71, थर्ड एसी-वेटिंग 57, सेकेंड एसी वेटिंग 26

रांची गोड्डा एक्सप्रेस

स्लीपर उपलब्ध 42, थर्ड एसी वेटिंग 14, सेकेंड एसी वेटिंग 8

राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस

स्लीपर वेटिंग 125, थर्ड एसी-वेटिंग 73, सेकेंड एसी वेटिंग 24

छह नवंबर

रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस

स्लीपर-वेटिंग 19, थर्ड एसी -उपलब्ध 219, सेकेंड एसी उपलब्ध-2 

यह भी पढ़ें-

छठ-दीवाली में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली से यूपी के लिए चलेगी तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए इनका शेड्यूल और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।