Jharkhand News: निर्माणधीन सड़क पर बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जन भर सवार यात्री हुए घायल
शुक्रवार को हैदरनगर के बिलासपुर गांव के पास बारातियों से भरी बस पलट गई और यह दुर्घटना निर्माणाधीन सड़क पर हुई। इससे करीब दर्जनों भर बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए और बता दें कि बस बारात से लौट रही थी और उस दौरान यह हादसा हो गया। सभी घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण हैदरनगर(पलामू)। Bus Overturned News: हैदरनगर के बिलासपुर गांव के समीप शुक्रवार को निर्माणाधीन सड़क पर बारात से लौट रही एक बस पलट गई। इससे करीब दर्जनों भर बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को आनन फानन में बस के अंदर से निकाला गया।
सभी घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, बस संख्या बीआर 45 पी 6203 गुरुवार को हैदरनगर के सड्या पंचायत के चेलाडीह गांव से बारात लेकर बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के बिराहिमपुर गई थी।
बारातियों को लेकर चेलाडीह से लौट रही थी बस
शादी संपन्न होने के बाद बारातियों को बैठाकर बस चेलाडीह गांव लौट रही थी। इसी बीच चेलाडीह से एक किलोमीटर पूर्व अचानक बिलासपुर गांव के नागाबाबा के समीप निर्माणाधीन सड़क पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।विधायक ने ली अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी
इसमें करीब दर्जन भर बाराती घायल हो गए है। घायलों में अर्जुन प्रजापति(45 वर्ष), जितेंद्र प्रजापति (40 वर्ष),गोपाल प्रजापति (50 वर्ष), कमलेश राम (35 वर्ष) का नाम शामिल है।
विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों की जानकारी ली। बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिया।
बस में सवार लोगों ने ये बताया
बस पर सवार बारातियों का कहना है कि यह घटना निर्माणाधीन सड़क के कारण हुई है। बताया कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डाल कर लेबलिंग कार्य किया जा रहा है।कार्य के दौरान संवेदक किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का कोई खयाल नहीं रखा है। साइड लेने के दौरान मिट्टी फिसलने से यह बस पलट कर पइन में गिर गई। इससे बारातियों व ग्रामीणों में संवेदक के खिलाफ लापरवाही व अनियमितता बरतने को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
ये भी पढे़ं-Bird Flu in Ranchi : नहीं बिकेगा चिकन-अंडा, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर रांची; सैनिटाइजेशन का काम भी जोरों परछत्तीसगढ़ के कांकेर की तरह झारखंड के सारंडा में भी नक्सलियों को निपटाने की तैयारी, सुरक्षा बलों ने तेज की घेराबंदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।