Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दुर्गा पूजा में घूमने जाने वालों के लिए खास खबर: रांची में जगह-जगह बनाए जा रहे ड्रॉप गेट, पार्किंग का भी खास इंतजाम

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। पूजा के समय में पंडालों में घूमने के दौरान यातायात व्‍यवस्‍था सुगम रहे और कहीं भी भीड़ न लगे इसके इसके लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं और साथ ही पार्किंग की भी अच्‍छी व्‍यवस्‍था की गई है। ध्‍यान रहे कि सप्तमी से ही शहर में कड़ी व्यवस्था लागू हो जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 16 Oct 2023 11:50 AM (IST)
Hero Image
रांची में दुर्गा पूजा के समय ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाए जा रहे ड्रॉप गेट।

जागरण संवाददाता, धनबाद। इस वर्ष दुर्गापूजा की भीड़ कंट्रोल के लिए पुलिस हर जगह ड्राॅप गेट बना रही है। पूजा की भीड़ कंट्रोल के लिए पंडाल के आसपास वाहन ले जाने पर रोक लगाई जाएगी। सभी जगह पर ड्राॅप गेट बनाए जा रहे हैं।

शहर में पार्किंग की समुचित व्‍यवस्‍था

श्रद्धालुओं के लिए वाहनों के ठहराव को लेकर कुछ जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। सप्तमी से शहर में कड़ी व्यवस्था लागू होगी।

ट्रैफिक पुलिस अभी से ही वाहन चालकों से अपील कर रही है कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में पैदल भ्रमण करें, गाड़ी का इस्तेमाल कम से कम करें, जरूरी हो तो ही गाड़ी निकालें। ड्राॅप गेट के आसपास वाहनों के पड़ाव चिन्हित किए गए हैं, वहां अपनी गाड़ी खड़ा करें।

शहर में पार्किंग स्थल

हटिया चौक, गोल्फग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लाॅक ऑफिस के सामने, पोलिटेक्निक काॅलेज ग्राउंड, रेलवे स्टेशन, दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर, मटकुरिया शमशान रोड के दोनों तरफ, प्राणजीवन एकाडमी स्कूल ग्राउंड, पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप, सीआईएसएफ परेड ग्राउंड, स्टील गेट, सब्जी मैदान, सामुदायिक भवन स्वास्तिक सिनेमा हाॅल के बगल, गुहीबांध बस स्टैंड, अंगारपथरा कतरी नदी किनारे टेंपो स्टैंड के पास वाहन खड़ी करने की व्यवस्था की गई है।

सरायढेला क्षेत्र में ड्राॅप गेट

ड्राप गेट कोलाकुसमा मोड़, सीसी डब्लू स्टील गेट स्टील गेट, पीएमसीएच, न्यू बैंक कालोनी, सुभाष चौक कोचा कुल्ही, न्यू कालोनी, मोड़, चुना गोदाम, डा केएन मित्तल, दास टोला, साव पाड़ा, सरायडेला थाना मोड़।

धैया इलाके में ड्राॅप गेट

रानी तालाब, हटिया मोड़, जिला परिषद गेट, हटिया मोड़, प्रेम नगर बिजली चौक, तिवारी होटल (रणधीर वर्मा चौक), हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड, बिहारीलाल चौधरी, अभय सुंदरी स्कूल, झारखंड मैदान, बिनोद बिहारी चौक, बिनोद नगर चौक, वाच फार रन (शनि मंदिर)।

यह भी पढ़ें: पानी में फूलकर तालाब के ऊपर तैर रहा था मासूम शिव का शव, शनिवार दोपहर से था गायब; आखिर यह दुर्घटना है या हत्‍या?

बैंकमोड़ क्षेत्र में ड्राप गेट

बैंकमोड़ थाना : बिरसा चौक

झरिया पुल (टॉकिज वाला गली के पास )

पंजाब नेशनल बैंक (टेलीफोन एक्सचेंज रोड )

हावड़ा मोटर, जोड़ाफाटक, मटकुरिया चेकपोस्ट

धनसार थाना क्षेत्र

धनसार थाना: घनसार चौक पोस्ट

नई दिल्ली ड्रोपगेट शक्ति मंदिर के पास

बरमरिया चेक पोस्ट मनईटाँड़ गोल बिल्डिंग

बरवाअड्डा थाना: मेमको मोड़ चौक

भूली थाना क्षेत्र

भूली ओपी : बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड ( झारखंड मोड़ जानेवाली सड़क )

बुधनी हटिया ( झारखण्ड मोड़ जाने वाली सड़क )

सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़ ( हीरक रोड से 300 मीटर पहले )

झारखंड मोड़ , भूली आनेवाला रास्ता ई ब्लॉक

केंदुआ थाना क्षेत्र

केंदुआ थाना : केंदुआ बाजार के पूर्व मोड़ गोधर केंदुआडीह रोड

केंदुआडीह थाना दुर्गा मंदिर ( खेरा रोड )

लहरा मंदिर ( गोधर )

बाजार ( केंआडीह )

केंआडीह थाना

पुराना थाना मोड

झरिया थाना

कतरास मोड़ झरिया

लक्ष्मीनिया मोड झरिया

बाटा मोड़ झरिया

04 नंबर झरिया

इंदिरा चौक झरिया

जोड़ापोखर थाना

फुसबंगला में शिव मंदिर के पास

जोड़ापोखर थाना के पास

शालीमार मछली पट्टी के पास

जामाडोबा चौक तथा बाजार

कतरास थाना

स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल में

गुहीबांध बस स्टैंड के पास

अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास

स्वास्तिक सिनेमा हाल के बगल में

गुहीबांध बस स्टैंड के पास

अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास

सुदामडीह थाना

मोहलबनी चेक पोस्ट

निरसा थाना, कुमारधुबी ओपी

निरसा चौक पुरानी जीटी रोड़ में कुमारधुबी चौक स्थित रेलवे ब्रिज

गोविंदपुर थाना

साहेबगंज रोड़

महिला प्रशिक्षण विद्यालय, गोविंदपुर

मोहन पेट्रोल पंप के पास

पोस्ट आफिस के पास

बलियापुर मोड़ एवं सुभाष चौक

बीच बाजार के पास

ऊपर बाजार धनबाद मोड़

ऊपर बाजार दुर्गा पंडाल के पास

वाणी मंदिर के पास

बरियो मोड़ के पास

आदि कुछ जगहों पर ड्राप गेट बनाए जाएंगे, जहां वाहन चालकों को मौके पर रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें: नहीं बदला जा रहा हावड़ा-नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस का मार्ग, अपने निर्धारित रूट से ही चलेगी ट्रेन, कई ट्रेनें आज और कल रद्द

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर