Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नशे में धुत गार्ड ने चलवाई ट्रेन, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री; तीन निलंबित

नशे में धुत गार्ड सोमरा उरांव ने रांची-लोहरदगा रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलवा दी थी।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 21 Oct 2018 05:38 PM (IST)
Hero Image
नशे में धुत गार्ड ने चलवाई ट्रेन, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री; तीन निलंबित

जागरण न्यूज नेटवर्क, रांची। रेलवे की लापरवाही से सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी। नशे में धुत गार्ड सोमरा उरांव ने रांची-लोहरदगा रेल लाइन पर गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन चलवा दी थी। शुक्र था कि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई। रेलवे की लापरवाही यह थी कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच होने के बाद भी गार्ड को ट्रेन में जाने की अनुमति दे दी गई।

गार्ड शराब के नशे में ही ट्रेन को लेकर लोहरदगा पहुंच गया। बाद में रेल प्रशासन को मामले की जानकारी हुई, तो सीनियर डीओएम (डिवीजनल ऑपरेशंस मैनेजर) नीरज कुमार ने रांची से दूसरा गार्ड भेजवाकर सोमरा उरांव को ट्रेन से उतार दिया। मौके पर गार्ड का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

इस लापरवाही के लिए गार्ड सहित तीन कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसमें गार्ड सोमरा उरांव, रोस्टर क्लर्क एमबी कुजूर और क्रीव कंट्रोलर एल पाहन शामिल हैं।

'यह बात सही है गार्ड द्वारा लापरवाही की गई है। इसे लेकर उसे और दो अन्य कर्मियों को निलंबित किया गया है। लापरवाही करने वालों को रेलवे नहीं बख्शेगा।'
विजय कुमार, एडीआरएम , रांची रेल मंडल।