Water Crisis News: सूखने की कगार पर ये नदी, 5 पंचायतों के सामने आएगा पानी का संकट; सिर्फ 15 दिनों में एक बार मिलेगा जल
अगले 15 दिनों में खलारी प्रखंड की पांच पंचायतों में पानी की भारी कमी हो जाएगी और यह स्थिति सपही नदी के सूखने के कारण बनी है। नदी की जलधारा 5.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लाट को पानी देने में अक्षम है। बता दें कि प्रखंड के बुकबुका स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 55 लाख लीटर प्रति दिन क्षमता के फिल्टर प्लाट सह जलमीनार से पानी भेजा जाता है।
संवाद सूत्र, खलारी। खलारी प्रखंड की पांच पंचायतों में अगले 15 दिनों बाद पानी की भारी किल्लत हो जाएगी। यह स्थिति सपही नदी के सूखने से उत्पन्न हुई है। नदी की जलधारा की अब यह स्थिति नहीं रह गई है कि वह 5.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लॉट को पानी दे सके।
प्रखंड के बुकबुका स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 55 लाख लीटर प्रति दिन क्षमता के फिल्टर प्लॉट सह जलमीनार से प्रखंड की पांच पंचायतों के लगभग 50 हजार आबादी को पानी सप्लाई किया जाता है।
सपही नदी से ऐसे आता है पानी
इस फिल्टर प्लॉट को चूरी दक्षिणी पंचायत के करंजतोरा स्थित सपही नदी से पानी मिलता है। सपही नदी में ही बनाए गए संप के मोटर पंप के माध्यम से पानी प्लांट तक लाया जाता है। नदी की धारा से जानसन पाइप के माध्यम से संप में पानी लाया जाता है।वर्तमान स्थिति यह है कि सपही नदी के उपर बहने वाली जलधारा लगभग सूख चुकी है। नदी की रेत हटाने से भी बड़ी मुश्किल से पानी जमा हो पाता है। प्लांट को जितने पानी की आवश्यकता है, उसका दस फीसद पानी भी अभी नहीं मिल पा रहा है।
मुश्किल से चार घंटे चल पा रहा है संप का मोटर
फिल्टर प्लांट को पानी देने वाला मोटर 24 घंटे में चार घंटे ही चल पा रहा है। संप का मोटर चलाने वाले कर्मी ने बताया कि नदी से पानी खींचने के लिए जो जानसन पाइप लगा है वह आधे घंटे मे ही पानी की सतह से बाहर निकल आता है।इसके बाद पानी मिलना बंद हो जाता है। बताया कि प्रतिदिन 7-8 घंटे संप मोटर चलेगा तभी पर्याप्त पानी मिल पाएगा। हाल यही रहा तो अगले 15 दिनों में पानी का हाहाकार हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।