Dumri By Election: झामुमो का दावा- डुमरी उपचुनाव से खुलेगा I.N.D.I.A. की जीत का खाता, BJP बोली- हम ही जीतेंगे
Dumri By-election डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने के बाद दावे का दौर शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ JMM ने दावा किया है कि डुमरी से I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत का सिलसिला शुरू होगा। पूरे देश में इसका संदेश जाएगा। JMM ने दावा किया कि मतदाताओं ने दिवंगत जगरनाथ महतो दा को वोट से श्रद्धाजलि अर्पित कर दी है।
By Pradeep singhEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:02 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद दावे का दौर आरंभ हो गया है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि डुमरी से आइएनडीआइए गठबंधन की जीत का सिलसिला आरंभ होगा। पूरे देश में इसका संदेश जाएगा। मतदाताओं ने दिवंगत जगरनाथ महतो को वोट से श्रद्धाजलि अर्पित कर दी है।
मतदाओं ने दिवगंत जगरनाथ को दी श्रद्धांजलि: भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि डुमरी में जिस प्रकार से शांतिपूर्ण एवं भारी मतदान हुआ, उसके लिए डुमरी के महान मतदाता बधाई के पात्र हैं।
उन्होंंने कहा कि डुमरी के मतदाताओं ने अपने पूर्व शिक्षा मंत्री दिवगंत जगरनाथ दा को वोट से अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है।
इस बार वोट प्रतिशत देखकर लग रहा है कि जीत के आंकड़े में भारी अंतर रहेगा। गठबंधन की पहली जीत होगी।
भाजपा ने भी किया एडीए की जीत का दावा
भाजपा ने दावा किया है कि एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि डुमरी मे जनबल के आगे धनबल कमजोर हुआ है।एनडीए उम्मीदवार को भारी जनसमर्थन मिला है। 75 फीसद मतदान संकेत है कि आम लोगों ने हेमंत सरकार के खिलाफ मतदान किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।