Move to Jagran APP

पहले चरण के चुनाव से पहले झारखंड में EC का बड़ा एक्शन, 4 प्रत्याशियों के 13 वाहनों की अनुमति रद्द

गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 4 प्रत्याशियों के 13 वाहनों की अनुमति रद्द कर दी गई है। ये प्रत्याशी चुनाव-अपराध की श्रेणी में आएंगे अगर वे अनुमति रद्द होने के बाद भी इन वाहनों का उपयोग करते हैं। निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों ने नोटिस और अल्टीमेटम के बावजूद चुनाव व्यय लेखा जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए।

By Anjani Upadhaya Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चार प्रत्याशियों के 13 वाहनों की अनुमति रद्द कर दिया गया है। इसमें सुजाउद्दीन अंसारी, दिलीप कुमार तिवारी, गोरखनाथ महतो एवं सोनू कुमार यादव शामिल हैं।

अगर उक्त सभी प्रत्याशी अनुमति निरस्तीकरण के बाद भी इन वाहनों का प्रयोग करते हैं तो उनका यह कृत्य चुनाव-अपराध की श्रेणी में आएगा।

गढ़वा विस के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रत्याशियों ने दो-दो लगातार नोटिस तथा इसके बाद 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी अपने चुनाव व्यय लेखा जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए।

तब इन प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के क्रम में विफल मानते हुए इन पर कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के तौर पर इन सभी प्रत्याशियों को जिन प्रचार वाहनों की अनुमति पूर्व में दी गई थी, उन सब की अनुमति को 9 नवंबर 2024 की तिथि से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

सुजाउद्दीन अंसारी ने ले रखी थी तीन गाड़ियों की परमिशन 

आरओ संजय कुमार ने बताया कि सुजाउद्दीन अंसारी ने तीन गाड़ियों की परमिशन ले रखी थी। जिनमें दो स्कॉर्पियो तथा एक पिकअप वाहन शामिल हैं। जबकि एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार तिवारी ने चार स्कॉर्पियो तथा दो बोलोरो सहित छह गाड़ियों की परमिशन लिया था।

गोरखनाथ महतो ने एक टाटा पिकअप तथा एक बोलेरो सहित दो गाड़ियों तथा सोनू कुमार यादव ने एक बोलेरो तथा एक पिकअप यानी कुल दो गाड़ियों की परमिशन चुनाव प्रचार वाहन के रूप में लिया था।  उपरोक्त सभी गाड़ियों का परमिट तत्काल प्रभाव से रद्द्द कर दिया गया है।

साथ ही उड़नदस्ता दल तथा पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि यदि उपरोक्त गाड़ियां चुनाव प्रचार के कार्य में संलग्न दिखें तो तत्काल प्रभाव से जब्त करते हुए निकटवर्ती थाना में खड़ा करवाएं। आरओ ने उक्त आदेश को लिखित में सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध भी कराया है।

डमी प्रत्याशियों के सिक्योरिटी गार्ड होंगे वापस

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में इन समर्थन कर चुके प्रत्याशियों के सिक्योरिटी गार्ड वापस लेने की प्रक्रिया हेतु रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पुलिस को निर्देश दिया जा रहा है।

प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रत्याशियों की स्वीकारोक्ति के बाद तत्काल प्रभाव से उनके सिक्योरिटी गार्ड वापस लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

PM Modi: पीएम मोदी ने फिर झारखंड के लोगों को दे दिया नया संदेश, बोकारो एयरपोर्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Tejashwi Yadav: RJD प्रत्याशी के लिए झारखंड पहुंचे तेजस्वी, मंच से कह दी ऐसी बात; जिसको सुनकर लोग हो गए गदगद!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।