Move to Jagran APP

Jharkhand News: IAS छवि रंजन भी अब ईडी के रडार पर, विष्णु अग्रवाल से बुधवार को पूछताछ

Jharkhand IAS Chhavi Ranjan झारखंड में पिछले छह महीने से ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एक-एक कर कई चेहरे रडार पर आते जा रहे हैं। कई दिग्गज इस समय जेल में बंद हैं। आइएएस पूजा सिंघल के बाद अब आइएएस छवि रंजन पर भी आफत मंडरा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: M EkhlaqueUpdated: Tue, 08 Nov 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand IAS Chhavi Ranjan: झारखंड सरकार के आइएएस छवि रंजन का फाइल फोटो।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand IAS Chhavi Ranjan भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को समन कर बुधवार 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है। इस मामले में शुक्रवार को हुई छापेमारी में ईडी को कुछ ऐसे जमीन से संबंधित कागजात आदि मिले थे, जो इस बात का सबूत दे रहे हैं कि केवल बरियातू में ही सेना की जमीन पर कब्जे की कोशिश नहीं की गई है, बल्कि रांची की कुछ और जमीन भी हैं, जिसकी गलत तरीके से खरीद-बिक्री की गई है।

आइएएस छवि रंजन पर लगा यह गंभीर आरोप

सूचना यह भी है इस प्रकरण में रांची के पूर्व उपायुक्त और आइएएस छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) भी ईडी के रडार पर हैं, जिनसे ईडी (Enforcement Directorate) समन कर कभी भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित मामला उनके संज्ञान व उनकी सहमति से की गई है। बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रदीप बागची, दिलीप घोष के अलावा कोलकाता के कारोबारी व जेल में बंद अमित अग्रवाल तथा विष्णु अग्रवाल की भूमिका पर ईडी (Enforcement Directorate) की छानबीन पहले से चल रही है। इन सभी आरोपितों से ईडी एक-एक कर पूछताछ करेगी और उनका बयान लेगी।

जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी करेगी पूछताछ

कारोबारी विष्णु अग्रवाल से बुधवार से पूछताछ शुरू हो जाएगी। उनसे न्यूक्लियस माल की जमीन, सिरमटोली के पास की एक जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। ईडी (Enforcement Directorate) ने शनिवार को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से लंबी पूछताछ की थी। उनसे सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री में नियम विरुद्ध जाकर आरोपितों को मदद पहुंचाने के मामले में पूछताछ की गई है।

साहिबगंज एसपी व डीसी को भी समन की तैयारी

साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव (Sahibganj DC Ram Niwas Yadav) व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा (Sahibganj SP Anuranjan Kispotta) को भी ईडी (Enforcement Directorate) पूछताछ के लिए समन करने की तैयारी में है। पूरा मामला ईडी की न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत पंकज मिश्रा से फोन पर बात करने से संबंधित है। पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के बरहेट विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि है। पिछले दिनों ईडी ने पंकज मिश्रा के दो चालक चंदन व सूरज पंडित के मोबाइल से साहिबगंज के इन अधिकारियों से बातचीत करते रंगे हाथ पकड़ा था। ईडी ने मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से उन्हें पकड़ा था। दोनों अधिकारियों से ईडी यह जानने की कोशिश करेगी कि पंकज मिश्रा के कार्यों में उनका कितना सहयोग मिला। अवैध खनन, अवैध परिवहन रोकने की इन अधिकारियों ने क्या कोशिश की और कितनी प्राथमिकियां दर्ज कर कितने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।