झारखंड में ED का एक्शन, हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर से लंबी पूछताछ; कल ये अधिकारी होंगे सामने
जमीन घोटाला व अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से दिनभर पूछताछ की। यह दूसरा समन था जब पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे थे। जमीन घोटाला व अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी ने तीन जनवरी को अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला व अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से दिनभर पूछताछ की। यह दूसरा समन था, जब पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे थे।
जमीन घोटाला व अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी ने तीन जनवरी को अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकाने पर छापेमारी की थी। वहां से ईडी को डिजिटल उपकरण मिले थे, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज भी थे। ईडी ने उक्त दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेने के लिए पिंटू को पहला समन कर 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पिंटू ईडी कार्यालय नहीं गए, उन्होंने ईडी को एक आग्रह पत्र भेजकर बताया था कि उनकी पत्नी बीमार है, इसलिए उन्हें 22 जनवरी के बाद बुलाया जाय। इसके बाद ईडी ने यह दूसरी बार है, जब उन्हें समन कर 18 मार्च को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था।
पूर्व में भी ईडी के अधिकारियों ने पिंटू से पूछताछ की थी। इसके बाद छानबीन के क्रम में कुछ और तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर ईडी को उनसे पूछताछ की आवश्यकता महसूस हुई थी। इसी आधार पर उनसे पूछताछ की गई है।
डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा से अवैध खनन मामले में कल होगी पूछताछ
ईडी ने हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को पूछताछ के लिए 19 मार्च को बुलाया है। डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद में बड़हरवा में दर्ज कांड में महज 24 घंटे के भीतर सुपरविजन कर दिया था और आरोपित मंत्री आलमगीर आलम, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दिया था।
इतना ही नहीं, उन पर रिम्स में न्यायिक हिरासत में इलाजरत रहते पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का भी आरोप लगा था। डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने साहिबगंज जिले में पदस्थापन के दौरान पंकज मिश्रा के इशारे पर कार्य किया और अवैध पत्थर खनन व परिवहन को बढ़ावा दिया। डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा से ईडी ने पूर्व में भी पूछताछ की थी।ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कांग्रेस-JMM के बीच सीट बंटवारे पर 'टशन' ने बढ़ाई टेंशन, I.N.D.I.A में फिर खटपट तेज!
Jharkhand By Election: झामुमो ने EC पर साधा निशाना, पूछा- पहले उपचुनाव नहीं कराने को लेकर दे रहे थे तर्क, अब...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand By Election: झामुमो ने EC पर साधा निशाना, पूछा- पहले उपचुनाव नहीं कराने को लेकर दे रहे थे तर्क, अब...