हेमंत सोरेन केस में ED ने अफसर अली उर्फ अफ्सु को किया गिरफ्तार, हुबहू हस्ताक्षर नकल करने में है माहिर
जमीन घोटाला मामले ईडी ने अफसर अली उर्फ अफ्सु को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। हेमंत सोरेन के अलावा इस केस में अब तक भानु प्रताप प्रसाद सद्दाम हुसैन और अब अफसर अली की गिरफ्तारी हो गयी है। अफसर अली की खासियत यह है कि वह किसी का भी हस्ताक्षर हुबहू नकल कर लेता है।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले ईडी ने चौथे आरोपित अफसर अली उर्फ अफ्सु को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। अफसर अली किसी का भी हूबहू हस्ताक्षर कर देता है। पूर्व में गिरफ्तार सद्दाम के बाद अब अफसर की भी गिरफ्तारी हो गई।
जाली दस्तावेज बनाने के मामले में हो चुका है अरेस्ट
जाली डीड तैयार करने, मूल डीड में छेड़छाड़ करने में इसे विशेषज्ञता रही है। गत वर्ष 13 अप्रैल को सेना के कब्जे वाली जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में यह गिरफ्तार हुआ था।
इसके पास से जाली डीड बनाने से संबंधित स्टाम्प व अन्य सामग्री की बरामदगी हुई थी। उस वक्त से ही यह न्यायिक हिरासत में है। अब ईडी इसे हेमंत केस में भी रिमांड पर लेगी।
ED arrested one Afsar Ali in the land scam case related to former Jharkhand CM Hemant Soren under PMLA. Afsar was already arrested in another land scam case and lodged in Birsa Munda central jail. Today, he got arrested again. Now, a total of 4 arrests have been made in…
— ANI (@ANI) April 16, 2024
मामले में अब तक इन लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
हेमंत सोरेन के अलावा इस केस में अब तक पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सद्दाम हुसैन और अब अफसर अली की गिरफ्तारी हो गयी है। ईडी की विशेष अदालत से अफसर अली की रिमांड मिली है। ईडी अब 22 अप्रैल तक उससे पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें:
Hemant Soren: जमीन घोटाले के आरोपी सद्दाम हुसैन का बड़ा कबूलनामा, 'चारदीवारी' को लेकर कर दिया ऐसा खुलासादुमका के चुनावी रण में किसके हाथ लगेगी बाजी? पक्ष-विपक्ष दोनों को चाहिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।