घुसपैठ मामले में ED ने दो बांग्लादेशी नागरिक सहित चार को बंगाल से दबोचा, 24 घंटे पहले हुई थी 17 ठिकानों पर रेड
ईडी ने पश्चिम बंगाल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। इन पर मानव तस्करी बांग्लादेशी घुसपैठ करवाने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप हैं। मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईडी अब इनसे पूछताछ करेगी और उनके सहयोगियों का पता लगाएगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से दाे बांग्लादेशी नागरिक सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व झारखंड-बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी में मिले सबूत के आधार पर चारों पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल व समीर चौधरी के अलावा भारतीय पिंटू हलधर व पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं।
चारों पर मानव तस्करी में संलिप्तता, बांग्लादेशी घुसपैठ करवाने, उनके फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने के आरोपों की पुष्टि हुई है। मंगलवार की छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, नकदी, गहने, प्रिंटिंग के कागजात, प्रिंटिंग मशीन, फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए खाली फॉर्म व कागजात की बरामदगी हुई हुई थी।
कोर्ट में पेश किया गया
ईडी ने मंगलवार को ही चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया था। उन्हें बुधवार को कोलकाता स्थित न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां से चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी के अधिकारी रांची के लिए रवाना हो गए हैं। अब ईडी के अधिकारी रांची में चारों से रिमांड पर पूछताछ करेंगे।गौरतलब है कि ईडी ने रांची के बरियातू थाने में चार जून 2024 को कांड संख्या 188/2024 को धोखाधड़ी, जालसाजी व विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत केस किया था। पूरा मामला फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारत की सीमा में दाखिल होने से संबंधित था। तब बरियातू थाने की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बाली रिसोर्ट से गिरफ्तार बांग्लादेशी लड़कियों को आरोपित बनाया था।
इन लड़कियों में निपाह अख्तर खुशी, पायल दास उर्फ निम्पी बरूवा, अनिका दत्ता उर्फ शर्मिन अख्तर, हासी अख्तर उर्फ हासी विश्वास, प्रवीण व झुमा शामिल थीं। सभी का पता बांग्लादेश था। ईडी ने इसी केस में मंगलवार को रांची के बरियातू में हिल व्यू रोड स्थित बाली रिसोर्ट, बरियातू रोड में पल्स अस्पताल के समीप होटल स्काइलाइन, थाना क्षेत्र के लाल खटाल रोड स्थित माउंटेन व्यू रिसोर्ट, माउंटेन व्यू रिसोर्ट के बगल में माला इंक्लेव रोड में रजतांजलि स्थित शैलेंद्र कुमार का आवास तथा पाकुड के पीरतल्ला में 320 निवासी अल्ताफ मांकर के आवास में छापेमारी की थी।
वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होटल स्नोफाक्स, नदिया जिले के हाट बहिरगाछी, 24 परगना जिले के मध्यमग्राम स्थित लड़कियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये ठिकाने बांग्लादेशी घुसपैठ में शामिल भारतीय एजेंट, भारत में बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात तैयार करने वाले आरोपितों, होटल-रिसोर्ट में शरण देने वाले आरोपितों तथा पूर्व में पकड़ी गईं बांग्लादेशी लड़कियों व उनके भारतीय सहयोगियों से संबंधित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।