Move to Jagran APP

हेमंत सोरेन के करीबी भानु प्रसाद को फिलहाल नहीं राहत, जमीन घोटाले में जारी रहेगी ED की पूछताछ

जमीन घोटाले में भानु प्रताप से ईडी की पूछताछ फिलहाल जारी रहेगी। मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से भानु प्रताप से पूछताछ के लिए पांच दिन की फिर से रिमांड मांगी गई। अदालत ने चार दिनों की रिमांड की अनुमति प्रदान की है। अब 17 फरवरी को भानु को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By Manoj Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
ईडी कोर्ट में जमीन घोटाले के आरोपित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की पेशी।
राज्य ब्यूरो, रांची।  बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी की ओर से भानु प्रताप से पूछताछ के लिए पांच दिन की फिर से रिमांड मांगी गई। सुनवाई के बाद पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने चार दिनों की रिमांड की अनुमति प्रदान की है।

अब 17 फरवरी को होगी कोर्ट में भानु की पेशी

ईडी के आवेदन में कहा गया कि भानु प्रताप के सहयोग से लाभान्वित एक शख्स तक पहुंचना है। इसके अलावा कई और बिंदुओं पर पूछताछ शेष है। चार दिनों की पूछताछ के बाद उसे फिर 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि अदालत की अनुमति पर ईडी ने छह फरवरी को जेल से उसे अपने साथ ले गई है। ईडी उससे आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है। इसके देखते हुए कोर्ट में पेशी के साथ ही और रिमांड की मांग की गई।

23 अप्रैल को हुई थी भानु की गिरफ्तारी

इसी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ जारी है। बता दें कि ईडी ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाले में 13 अप्रैल को भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। अब बड़गाई अंचल से जुड़े जमीन घोटाले में भी रिमांड लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Hemant Soren: ...अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन, रांची की अदालत ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

यह भी पढ़ें: Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।