Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्‍ली आवास पर अचानक पहुंची ईडी की टीम, झारखंड में सियासी हलचल तेज

झारखंड में जमीन घोटाला प्रकरण में ईडी की टीम आज दिल्‍ली में सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके लोकेशन पर पहुंची हुई है लेकिन अब तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार शाम दिल्‍ली के लिए रवाना हुए थे। मुख्‍यमंत्री से होने वाली पूछताछ को देखते हुए रांची में उनके आवास और ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 29 Jan 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्‍ली आवास पर अचानक पहुंची ईडी की टीम
राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। जमीन घोटाला प्रकरण में ईडी की टीम दिल्‍ली स्थित मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची हुई है, लेकिन अब तक सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई है। बता दें कि ईडी के पत्र सह नौवें समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को सीएमओ के कर्मचारी से अपना जवाब ईडी कार्यालय को भिजवाया था।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें ईडी का पत्र मिला है, जिसमें उनसे 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि व समय बताने के लिए कहा गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने ईडी को जवाब दिया है कि वे इस पर विचार कर रहे हैं, बाद में बताएंगे कि उनसे कब व कहां पूछताछ हो सकेगी।

शनिवार शाम दिल्‍ली रवाना हुए सीएम 

इस बीच मुख्‍यमंत्री शनिवार की शाम अचानक दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए। मुख्‍यमंत्री के इस दौरे को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं।

ईडी ने मुख्‍यमंत्री सोरेन को 10वां समन भेजकर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस वजह से सीएम सोरेन दिल्‍ली के लिए रवाना हुए हैं। 

दिल्‍ली में सीएम से ईडी की पूछताछ

इस बीच ईडी की टीम सोमवार सुबह दिल्‍ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई। इसे लेकर रांची में मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही दिल्ली में हेमंत के आवास पर भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। राज्‍य में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने 10.15 बजे पुलिस महानिदेशक समेत वरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्य सचिव के आवास पर होगी। 

यह भी पढ़ें: JSSC Paper Leak: झारखंड में पिछले साल भी हुआ था पेपर लीक, जांच हुई तो एग्‍जाम कराने वाली एजेंसी हुई ब्‍लैकलिस्‍टेड

यह भी पढ़ें: JMM और कांग्रेस के बीच बिगड़ रही बात! हेमंत सोरेन से लिपटकर रोए थे नेताजी, अब सरकार को ही सुना दी खरी-खोटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।