Move to Jagran APP

कोल लिंकेज घोटाला मामले में पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से ED की पूछताछ, इजहार अंसारी के सामने बिठाकर पूछे सवाल

कोल लिंकेज घोटाला मामले में पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से ईडी ने गुरुवार को पूछताछ की। इसी मामले में गिरफ्तार कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से भी पूछताछ की गई। सुमन और इजहार को आमने-सामने बिठाया गया। सुमन कुमार अभी जमानत पर है जबकि इजहार इस वक्‍त ईडी की रिमांड पर है। सुमन के ठिकाने से वर्ष 2022 में ईडी को 19.76 करोड़ रुपये नकद मिले थे

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 26 Jan 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
कोल लिंकेज घोटाला मामले में पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से ईडी ने की पूछताछ।
राज्य ब्यूरो, रांची। बहुचर्चित कोल लिंकेज घोटाला केस में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से दिनभर पूछताछ की। सुमन कुमार मनरेगा घोटाला केस में गिरफ्तार हुए थे। उसके ठिकाने से वर्ष 2022 में ईडी ने 19.76 करोड़ रुपये नकद की बरामदगी की थी। सुमन कुमार अभी जमानत पर है।

ED की रिमांड पर इजहार अंसारी

रामगढ़ के मांडू थाने में 20 जनवरी, 2019 को दर्ज केस के आधार पर ईडी ने ईसीआइआर दर्ज की थी। इसके बाद मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के तहत ईडी ने पूजा सिंघल के करीबी कोयला कारोबारी हजारीबाग का इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया था।

इजहार अंसारी भी अभी ईडी की रिमांड पर है, जिससे पूछताछ चल रही है। ईडी ने अब तक के अनुसंधान में यह पाया है कि इजहार अंसारी ने फर्जी कंपनियों के नाम पर सब्सिडी दर पर कोयला लिया और उसे खुले बाजार में बेच दिया। इससे उसे 71.32 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई थी।

ईडी की जांच में चौंकानेवाला खुलासा

ईडी की छानबीन में यह भी पता चला है कि कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने तत्कालीन खान एवं भूतत्व सचिव पूजा सिंघल की मदद से कोयले से अवैध कमाई की और उसका हिस्सा पूजा सिंघल तक उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के माध्यम से पहुंचाया। ईडी ने इजहार अंसारी से मिले तथ्यों के आधार पर ही सुमन कुमार को समन कर पूछताछ की है। पूछताछ के वक्त इजहार अंसारी को भी सुमन कुमार के सामने बैठाया गया था।

यह भी पढ़ें: BCCL ने रच दिया इतिहास, 52 साल बाद घाटे से निकली कंपनी; अब करोड़ों का हो रहा है मुनाफा

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: फरवरी में धनबाद रहेगा राजनीति का सेंटर, PM मोदी-हेमंत सोरेन एक ही दिन करेंगे शक्ति प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।