ED Raid in Jharkhand: झारखंड और बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी, 17 ठिकानों पर टीम ने बोला धावा
Jharkhand News झारखंड में वोटिंग से एक दिन पहले ईडी की छापामारी से हड़कंप मच गया है। ईडी ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ईडी ने झारखंड के अलावा बंगाल में भी छापामारी की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दोनों राज्यों के कुल 17 ठिकानों पर धावा बोला है। रांची के एक फेमस होटल और रिसोर्ट पर भी शिकंजा कसा गया है।
जागरण संवाददाता, रांची। ED Raid In Jharkhand: झारखंड में मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की है। ईडी ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में भी ईडी ने रेड की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दोनों राज्यों के 17 ठिकानों पर धावा बोला है।
फेमस होटल और रिसोर्ट में भी की गई छापामारी
वहीं, इस दौरान एक फेमस होटल स्काईलाइन और रिसोर्ट बाली में भी रेड की गई है। इसके अलावा आश्वी डायग्नोसिस पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में हाल के दिनों में सुनवाई हुई है।
बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ को लेकर ईडी ने कसा है शिकंजा
जानकारी के मुताबिक ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है। रांची के बरियातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया था। तब बांग्लादेशी लड़कियां एक रिसोर्ट से पकड़ी गई थीं।होटल स्काईलाइन में घुसी ईडी की टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।