ED Raid in Jharkhand: धीरज साहू के बाद अब इस कांग्रेस नेता पर ED ने कसा शिकंजा, 17 ठिकानों पर की छापामारी
ED Raid in Ranchi झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पहुंची हुई है। अंबा प्रसाद के रांची स्थित ठिकाने के अलावा हजारीबाग में भी टीम की छापामारी जारी है। चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से ईडी की दस्तक ने हलचल पैदा कर दी है।
राज्य ब्यूरो, रांची। हजारीबाग में प्रतिबंधित किस्म की जमीन को अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की छापामारी (ED Raid) चल रही है। सुबह करीब सात बजे से चल रही छापामारी में ईडी को भारी मात्रा में जमीन की खरीद-बिक्री व निवेश से जुड़े दस्तावेज मिलने की सूचना है। फिलहाल छानबीन जारी है।
जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
पूरा मामला जमीन घोटाले (Land Scam) से जुड़ा हुआ है। हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम आया था। उसकी चारदीवारी भी जिला प्रशासन ने गिरा दी थी। सरकारी जमीन पर कब्जा का प्रयास का आरोप अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर लगा था।ED is carrying out searches at premises linked to Jharkhand Congress MLA Amba Prasad. Searches ongoing at her Ranchi residence and other locations. Searches are also being carried out in Hazaribagh: Sources
— ANI (@ANI) March 12, 2024
अंबा प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में छानबीन के क्रम में ईडी ने हज़ारीबाग जमीन विवाद केस को जांच के केंद्र में रखा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अंबा व उनके पारिवारिक सदस्यों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इधर चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से ईडी की दस्तक ने हलचल पैदा कर दी है।
यहां-यहां चल रही है छापामारी
- योगेंद्र साव : हजारीबाग में कालावती अस्पताल के बगल में, डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड। यहां हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन।
- मुकेश साव : 349, 1, मुंद्रिका भवन, बड़कागांव रोड, बिश्वेशवर नर्सिंग होम, हजारीबाग।
- मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रेमिसेज आफ राजेश साव : 349, 1, मुंद्रिका भवन, बड़कागांव रोड, बिश्वेशवर नर्सिंग होम, हजारीबाग।
- संजय कुमार : खरांती, गोसाईंबलिया, बड़कागांव, हजारीबाग।
- अंबा प्रसाद : विधायक, एफ-44, सेक्टर-3, जगन्नाथपुर, धुर्वा, रांची।
- पंकज नाथ : फ्लैट नंबर -9, ब्लाक्-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी, चित्रगुप्तनगर, बड़गाईं गांव, बड़गाईं एरिया, बड़गाईं रोड, रांची।
- अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर : पिता राजेंद्र प्रसाद, 68 केबी रोड, खजांजी तलाब के नजदीक, सदर, हजारीबाग।
- कुशाग्र रूद्र : पिता दिनेश कुमार राणा, दिनकर नगर, फोरेस्ट कालोनी, हजारीबाग।
- बिंदेश्वर कुमार दांगी : पिता प्रेम नाथ महतो, जीडीएम चौकथाना के नजदीक, गुरुचट्टी, बड़कागांव, हजारीबाग।
- मनोज कुमार अग्रवाल : पिता गजानंद अग्रवाल, फ्लैट नंबर 101, फर्स्ट फ्लोर, मुंका बगीचा, महेश सोनी चौक, हजारीबाग।
- उदय साव : पिता महावीर साव, मेयातू गेट, सुल्ताना हजारीबाग।
- शशि भूषण सिंह : पिता मकसुदन प्रसाद, रोड नंबर-5, हवाई नगर, रांची।
- योगेंद्र साव : पतरवा चौक, हजारीबाग।
- पंकज नाथ : ओकनी बाड़ा, हजारीबाग।
- धीरेंद्र साव : हुरहुरु रोड, हजारीबाग।
यह भी पढ़ें: पिन डालने के बाद भी नहीं निकल रहा ATM से पैसा? तो हो जाए सावधान! एक बार यहां करें चेक कहीं...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।