Move to Jagran APP

Jharkhand News: ED का पूर्व CM पर दावा... हेमंत ने इस कंपनी में किया करोड़ों का निवेश, छापेमारी में मिले सबूत

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कारोबारी अमित इन दिनों भूमि घोटाले को लेकर जेल में बंद है और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से जांच कर रही है। ईडी के मुताबिक हेमंत ने करोड़ों रुपये की काली कमाई की और उस राशि को कारोबारी अमित की कंपनियों में निवेश करने के सबूत मिले हैं।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 09 Mar 2024 10:05 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कलकत्ता के कारोबारी की कंपनी में किया करोड़ों के निवेश के सबूत मिले (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से संबंधों को लेकर जांच कर रही है। कारोबारी अमित और मुख्यमंत्री हेमंत इन दिनों भूमि घोटाले में जेल में बंद है।

ईडी को जानकारी मिली है कि हेमंत ने करोड़ों रुपये की काली कमाई की और उस राशि को कारोबारी अमित की कंपनियों में निवेश किया। ईडी ने पूर्व में अमित के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों को फिर पलटना शुरू कर दिया है।

ईडी चार्जशीट करेगी दाखिल

अमित के कोलकाता स्थित सॉल्टलेक इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों में भी हेमंत के करोड़ों रुपये के निवेश की सूचना को सत्यापित करने की कोशिश जारी है। सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक ईडी हेमंत के विरुद्ध ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी।

इससे पहले ईडी उनके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित पुख्ता सुबूत व दस्तावेज जुटाने में लगी है ताकि चार्जशीट के साथ सुबूतों को भी संलग्न किया जा सके। ईडी ने अमित की कंपनियों के खाते में किए गए लेन-देन का भी ब्योरा खंगालना शुरू किया है।

आधा दर्जन शेल कंपनियों की जानकारी

ईडी को अमित की अरोड़ा स्टूडियो, जगतबंधु टी-एस्टेट के अलावा आधा दर्जन शेल कंपनियों से संबंधित सुबूत भी मिले हैं। अमित ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से साहिबगंज और बंगाल के नदिया जिले के मायापुर के बीच गंगा नदी पर मालवाहक जहाज चलाने की अनुमति भी ले ली थी।

पूर्व में ईडी ने अवैध खनन मामले में भी इसका पर्दाफाश किया था कि अवैध पत्थर खनन का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत के प्रतिनिधि के माध्यम से सत्ता के करीब रहे प्रेम प्रकाश तक पहुंचता था। प्रेम प्रकाश ने उक्त राशि को अमित तक पहुंचाया था, ताकि उक्त काली कमाई को सफेद बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें- Amisha Patel: चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्ममेकर के बीच डील फिक्स, 20 लाख का चेक और...

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! चाईबासा से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा, इस ट्रेन का होगा स्टॉप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।