Hemant Soren: अदालत में पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन, कोर्ट में ED ने कर दी ये डिमांड; अब जेल से ही हो सकेगी सुनवाई
जमीन घोटाले मामले में आरोपित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कोर्ट में पेश नहीं हो सके। उनके खिलाफ ईडी के समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले की दाखिल शिकायतवाद पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अब ईडी ने कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन दिया।
राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren जमीन घोटाले मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।
कोर्ट की ओर से जारी समन के बाद भी शनिवार को हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने मामले में हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थिति की तिथि निर्धारित की थी।हेमंत सोरेन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अब ईडी की ओर से कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन दिया गया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 जून की तिथि निर्धारित की है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से हो सकेंगे पेश
हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में जेल में हैं। प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद हेमंत सोरेन को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकेगा। पिछले दिनों सीजेएम कोर्ट ने मामले को एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था।मामले में कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद पहली बार तीन मार्च को उपस्थिति के लिए समन जारी किया गया था। इसके बाद हेमंत सोरेन कोर्ट द्वारा छह तिथियों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में स्वयं या अपने वकील के माध्यम से उन्हें कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करानी है।
फरवरी से जेल में हैं हेमंत सोरेन
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वहां के सीजेएम कोर्ट में समन के बावजूद नहीं पहुंचने को लेकर शिकायतवाद दर्ज कराई थी।उसी का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी रांची की निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई है। ईडी के आठ समन पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। हेमंत सोरेन एक फरवरी से जेल में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।