Move to Jagran APP

एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर को ईडी का समन, 23 जनवरी को ईडी कार्यालय बुलाया

संताल में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर राम नरेश यादव को समन जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर को 23 जनवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 18 Jan 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में अब साहिबगंज के उपायुक्त राम नरेश यादव से पूछताछ करेगी ईडी
रांची, राज्य ब्यूरो: संताल में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर राम नरेश यादव को समन जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर रामनरेश यादव को 23 जनवरी को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

विधायक प्रतिनिधि के इशारे पर काम करने का आरोप

डिप्टी कमिश्नर यादव पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के इशारे पर काम करने का आरोप है। इसके अलावा पंकज मिश्रा पर लगे आरोपों को दबाने और चल रही जांच को रफा-दफा करने सहित कई अन्य आरोप डिप्टी कमिश्नर रामनरेश यादव पर लगे हैं।

पंकज मिश्रा समेत तीन जेल में

ईडी ने इस केस में अब तक पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी बच्चू यादव और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अभी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। मनरेगा घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर निकली निलंबित आईएएस अधिकारी और खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव रह चुकीं पूजा सिंघल व जेल में बंद उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार भी अवैध खनन के काले धन को खपाने के मामले में संदिग्ध मिले हैं, जिसके तहत अभी जांच जारी है।

महत्वपूर्ण आरोपी दाहू यादव फरार

इसके अलावा एक अन्य केस में जमानत पर जेल से बाहर आ चुके ईडी ने संदिग्ध आरोपी और व्यवसायी अमित अग्रवाल की भूमिका भी अवैध खनन के मामले में पीडी की जांच के दौरान सामने आ चुकी है। इस केस में अवैध खनन व परिवहन का एक अन्य महत्वपूर्ण आरोपित दाहू यादव अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए ईडी कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुका है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।