अब इस घोटाला में ED ने की कार्रवाई! जब्त की कोयला कारोबारी की 9.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां
सोमवार को बहुचर्चित कोल लिंकेज घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की 9.67 करोड़ की 62 अचल संपत्तियां अस्थाई रूप से जब्त कर ली हैं। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई रामगढ़ के मांडू थाने में 20 जनवरी 2019 को इजहार अंसारी ट्रक चालक सैय्यद सलमानी व अन्य के खिलाफ दर्झ एफआईआर के आधार पर दर्ज ईसीआइआर में की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Coal Linkage scam बहुचर्चित कोल लिंकेज घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की 9.67 करोड़ की 62 अचल संपत्तियां अस्थाई रूप से जब्त की है।
ईडी ने यह कार्रवाई रामगढ़ के मांडू थाने में 20 जनवरी 2019 को इजहार अंसारी, ट्रक चालक सैय्यद सलमानी व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी के आधार पर 12 दिसंबर 2023 को दर्ज ईसीआइआर में की है।
साल 2019 में पकड़ा था ट्रक
रामगढ़ के मांडू थाने की पुलिस ने 20 जनवरी 2019 को अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा था। पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा था, उसके मालिक इजहार अंसारी उर्फ टुन्नू मल्लिक थे, जो हजारीबाग के पेलावल रोड में यूबीआइ के समीप मिल्लत कॉलोनी में रहते थे।उक्त ट्रक पर 19.56 टन कोयला लदा था, जो टोपा कोलियरी से बनारस की कोयला मंडी में ले जाया जा रहा था। पुलिस को ट्रक चालक के पास से मिले चालान के अनुसार कोयला को रामगढ़ के सांडी भरेचनगर स्थित मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज में जाना था।
लेकिन इजहार के आदेश पर वह ट्रक बनारस जा रहा था। चालान पर सीसीएल का मोनोग्राम भी था। मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज इश्तेयाक अहमद व मंजूर हसन का पार्टनरशिप फर्म है।
ट्रक चालक ने ये बताया था?
ट्रक चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसके ट्रक के पीछे दूसरे वाहन पर कोयला कारोबारी संजू साव, दीपक साव, मोहम्मद असलम व रिजवान भी थे, जो पुलिस को देखकर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने 30 जुलाई 2020 को चार्जशीट की थी।
चार्जशीट में मोहम्मद इजहार अंसारी, इश्तेयाक अहमद, संजू साव, दीपक साव, मोहम्मद असलम व राजीव आलम को पुलिस ने जालसाजी व कोयला खनन अधिनियम का दोषी पाया था।बाद में यह खुलासा हुआ कि कोयला जो मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज ने मेसर्स सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड से खरीदा था, वह गलत तरीके से ट्रक मालिक इजहार अंसारी के माध्यम से अवैध तरीके से बनारस भेजा जा रहा था। ट्रक मालिक इजहार अंसारी मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज के पार्टनर इश्तेयाक अहमद का संबंधी है। उक्त कंपनी ने सीसीएल का भी विश्वास तोड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।