झारखंड के सभी उत्क्रमित हाई स्कूल बनाए जा रहे माडल, क्या-क्या रहेगी व्यवस्था....जानें यहां
Jharkhand News जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(Mineral Foundation Trust) की राशि से सभी 22 उत्क्रमित हाई स्कूलों(Upgraded High Schools) को मॉडल(Model) बनाया जाएग। बच्चों को गुणात्मकपूर्ण शिक्षा(Quality Education) के साथ-साथ खेलकूद और संगीत में दक्ष बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इन सभी स्कूलों में आधुनिकतम सुविधाएं बहाल की जाएगी।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 09:37 AM (IST)
चतरा (जासं)। Jharkhand News: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(Mineral Foundation Trust) की राशि से सभी 22 उत्क्रमित हाई स्कूलों(Upgraded High Schools) को मॉडल(Model) बनाया जाएग। बच्चों को गुणात्मकपूर्ण शिक्षा(Quality Education) के साथ-साथ खेलकूद और संगीत में दक्ष बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इन सभी स्कूलों में आधुनिकतम सुविधाएं बहाल की जाएगी। जिस पर करीब 45 करोड़ की राशि खर्च होने अनुमान है। इसे जमीनी हकीकत देने का कार्य अंतिम चरण में है। बहुत जल्द निविदा निकाली जाएगी।
स्कूल समेत खेल मैदान में बिजली की होगी पूर्ण व्यवस्था:माडल स्कूल बनाने को लेकर 28 बिंदुंओं पर काम किया गया है। स्कूल भवन समेत खेल परिसर की बाउंड्री, छात्र-छात्राओं के लिए आठ-आठ शौचालय, विकलांगों के लिए अलग शौचालय का निर्माण होगा। स्कूल समेत खेल मैदान में बिजली की पूर्ण व्यवस्था होगी। विद्यार्थियों के लिए आरओ वाटर की व्यवस्था होगी। आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब,स्मार्ट क्लास,कार्यक्रम आयोजन के लिए ऑडिटोरियम हॉल, स्टाफ रूम, प्रिंसिपल चेंबर भी आधुनिक होगा।
विकलांग छात्र छात्राओं के झजलिए रैंप भी लगाया जाएगा:खेल से बच्चों को जोड़ने के लिए प्ले ग्राउंड में बैडमिंटन, वालीबाल की भी व्यवस्था होगी। दो सौ साइकिल क्षमता वाले साईकिल स्टैंड शेड, क्लास रूम में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर क्वॉलिटी के बेंच डेस्क से सुसज्जित किया जाना है। स्ट्रीट लाइट की पूर्ण व्यवस्था होगी। विकलांग छात्र छात्राओं के झजलिए रैंप भी लगाया जाएगा।
इन स्कूलों को बनाया जाएगा माडल:हंटरगंज प्रखंड के रामनारायण प्लस टू विद्यालय, पांडेयपुरा राज्य संपोषित प्लस टू विद्यालय और औरुगेरूआ प्लस टू विद्यालय, चतरा प्रखंड में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय, गिद्धौर में गंगा उच्च विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारीसाखी, इटखोरी में केबी हाई स्कूल व उत्क्रमित हाई स्कूल परसौनी, कान्हाचट्टी प्रखंड में बीके हाई स्कूल और उत्क्रमित हाई स्कूल तुलबुल, कुंदा में कुंदा हाई स्कूल, लावालौंग में उत्क्रमित हाई स्कूल रिमी और उत्क्रमित हाई स्कूल लावालौंग, मयूरहंड में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल और उत्क्रमित हाई स्कूल सोंकी, पत्थलगडा में जनता हाई स्कूल, प्रतापपुर में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय व उत्क्रमित हाई स्कूल कौरा, सिमरिया में राज्य संपोषित हाई स्कूल एवं परियोजना हाई स्कूल बिरहु तथा टंडवा प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल और उत्क्रमित हाई स्कूल मिश्रौल का नाम शामिल है।
जिले के सभी उत्क्रमित हाई स्कूलों को बनाया जा रहा है माडल: चतरा के डीडीसी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी उत्क्रमित हाई स्कूलों को माडल बनाया जा रहा है। भवन से लेकर वर्ग कक्षा, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, खेलकूद, संगीत, आधुनिक लाइब्रेरी आदि सारी सुविधाएं होंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।