Move to Jagran APP

Education News: झारखंड की शिक्षा में नई क्रांति... एक साथ 16 डिग्री कॉलेज बनकर तैयार... इसी सत्र से पढ़ाई शुरू... देखें LIST

Education News राज्य में कुल 61 नए कालेज खोले जा रहे हैं जिनमें 35 डिग्री कालेज 13 माडल तथा इतने ही महिला कालेज शामिल हैं। जिलों से रिपोर्ट मंगाने के बाद यह बात सामने आई कि इनमें से सात माडल कालेज चार महिला कालेज तथा पांच डिग्री कालेजों

By Madhukar KumarEdited By: Published: Mon, 28 Mar 2022 07:13 PM (IST)Updated: Mon, 28 Mar 2022 07:41 PM (IST)
Education News: नए कालेज बनने से रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Education News राज्य में सात माडल कालेजों, चार महिला कालेजों तथा पांच डिग्री कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र (वर्ष 2022-23) से पढ़ाई शुरू होगी। इन सभी नए कालेजों के भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बनकर तैयार कालेजों में पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आने के बाद अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन स्नातक में हो चुके। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इनमें पढ़ाई शुरू कराने की कवायद तेज कर दी है। शीघ्र ही इन कालेजों का उद्घाटन हो सकता है।

डिग्री और मॉडल कालेज खोले जा रहे हैं

राज्य में कुल 61 नए कालेज खोले जा रहे हैं, जिनमें 35 डिग्री कालेज, 13 माडल तथा इतने ही महिला कालेज शामिल हैं। जिलों से रिपोर्ट मंगाने के बाद यह बात सामने आई कि इनमें से सात माडल कालेज, चार महिला कालेज तथा पांच डिग्री कालेजों का निर्माण शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। माडल कालेजों की बात करें तो 13 निर्माणाधीन कालेजों में सात का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, सरायकेला खरसावां, देवघर, दुमका तथा लातेहार शामिल हैं। इसी तरह, बन रहे 13 महिला कालेजों में सिमडेगा महिला कालेज, लोहरदगा महिला कालेज, कोडरमा महिला कालेज तथा पाकुड़ महिला कालेज का निर्माण पूरा हो चुका है।

नए शिक्षकों की होगी भर्ती

इधर, राज्य में स्वीकृत 28 डिग्री कालेजों में पांच का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें खूंटी के तोरपा, गुमला के विशुनपुर, लातेहार के मनिका, दुमका के जरमुंडी तथा पलामू के छतरपुर में निर्मित डिग्री कालेज शामिल हैं। विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार, इनमें शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने तक प्रतिनियुक्ति व अनुबंध पर शिक्षक बहाल कर पढ़ाई शुरू कराई जा सकती है। राज्य के 11 महिला कालेजों, 12 माडल कालेजों तथा सात डिग्री कालेजों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के कुल 871 पद सृजित किए गए हैं। अन्य कालेजों में पदों के सृजन की प्रक्रिया चल रही है।

सुधरेंगे उच्च शिक्षा के आंकड़े

इन नए कालेजों में पढ़ाई शुरू होने से राज्य में उच्च शिक्षा के आंकड़े सुधरेंगे। वर्तमान में उच्च शिक्षा के आंकड़ों में झारखंड काफी पीछे है। स्थिति यह है कि यहा एक लाख की आबादी (18-23 वर्ष) पर महज आठ कालेज उपलब्ध हैं। वहीं, देश में वहीं देश में इतनी ही आबादी पर 30 कालेज उपलब्ध हैं।

इन जिलों में भी बन रहे माडल कालेज

पलामू, कोडरमा, पाकुड़, गुमला, साहिबगंज तथा गढ़वा।

यहां भी खुल रहे महिला कालेज

रामगढ़, लातेहार, मधुपुर-देवघर, गुमला, साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला खरसावां, लातेहार तथा सारठ।

यहां भी खुल रहे डिग्री कालेज

जगन्नाथपुर-पश्चिमी सिंहभूम, मनोहरपुर-पश्चिमी सिंहभूम, मझगांव-पश्चिमी सिंहभूम, खरसावां- सरायकेला खरसावां, खिजरी-रांची, बरही-हजारीबाग, गोमिया-बोकारो, टुंडी-धनबाद, बोरियो-साहिबगंज, बरहेट-साहिबगंज, शिकारीपाड़ा-दुमका, नाला-जामताड़ा, कोलेबिरा- सिमडेगा, डुमरी-गिरिडीह, पीरटांड़-गिरिडीह, हुसैनाबाद-पलामू, महागामा-गोड्डा, झरिया-धनबाद, भवनाथपुर-गढ़वा, बरकट्ठा-हजारीबाग, महेशपुर-पाकुड़, सतगावां-कोडरमा, लिट्टीपाड़ा-पाकुड़।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.