Move to Jagran APP

Jharkhand: तिलैया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू, जानिए क्या बोले पर्यटन सचिव

पर्यटन विभाग द्वारा तिलैया डैम क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिले के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के लिए डैम क्षेत्र का दौरा किया।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 03:41 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand: तिलैया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू। जागरण
चंदवारा (कोडरमा), संसू । पर्यटन विभाग द्वारा तिलैया डैम क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिले के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के लिए डैम क्षेत्र का दौरा किया। इनमें अमिताभ कौशल, सचिव पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, जीशान कमर निदेशक, क्रीड़ा निदेशालय नीतीश कुमार सिंह, निदेशक पर्यटन विभाग, आर. रोनिटा, प्रबंध निदेशक झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, आदित्य रंजन उपायुक्त कोडरमा व जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान लोगों ने तिलैया डैम स्थित जनरल भगत रेस्ट हाउस में बैठक कर तिलैया डैम को पर्यटक क्षेत्र में विकसित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

साथ ही साथ तिलैया डैम के कई स्थलों को बारीकी से अवलोकन किया। मौके पर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि तिलैया डैम को बहुत जल्द पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि तिलैया डैम की वर्तमान संरचना के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के अंतर्गत प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, डैम परिसर में प्रवेश द्वार, किओस्क निर्माण, टिकट घर, डैम का प्रवेश द्वार, वाच टावर, सोलर पैनल आदि निर्माण को लेकर विभाग गंभीर है।

मौके पर डीडीसी लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, कार्य पालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, चंदवारा बीडीओ संजय कुमार यादव, अंचलाधिकारी रामरतन बरनवाल, डीवीसी केटीपीएस के मुख्य अभियंता उदय कुमार, डीजीएम दिनेशचन्द्र पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी मानव संसाधन नरेश साव, सहायक अभियंता डीके धीरेंद्र, प्रकाश कुमार, इंस्पेक्टर सावना खड़िया, तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।