Ranchi News: Cyclone Remal के चलते बिजली विभाग ने भी कसी कमर, युद्ध स्तर पर होगा समस्या का निवारण
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में चक्रवाती तूफान रेमल का असर 27 व 28 मई देखने को मिल सकता है और इसको लेकर बिजली विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान रेमल को लेकर यहां पहले ही अलर्ट जारी है। किसी भी तरह की विभाग की टीम युद्धस्तर पर उस परेशानी को ठीक करेगी।
जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी में चक्रवाती तूफान रेमल का असर 27 व 28 मई को पड़ सकता है। इसे लेकर बिजली विभाग ने कमर कस ली है। विभाग द्वारा टीम का गठन भी कर लिया गया है।
विभाग के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान रेमल को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को इससे संबंधित जानकारियां दे दी गई है। सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में रहने और अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने को कहा है।
इसके साथ ही बिजली के तार पर पेड़ गिरने, शार्ट शर्किट, ट्रांसफार्मर उड़ने, जंपर उड़ने, सब स्टेशन और ग्रिड से पेरशानी होने पर युद्ध स्तर पर बिजली का काम किया जाएगा।
जीएम और एसी करेंगे मॉनिटरिंग
विभाग के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रेमल तूफान से बिजली के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर वह और खूद अधीक्षण अभियंता दोनों मॉनिटरिंग करेंगे। पल-पल की खबर संबंधित कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और जेई से ली जाएगी।
पांच घंटे गुल रही बिजली
राजधानी के खेलगांव क्षेत्र के गाड़ीगांव में रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान उपभोक्ता काफी परेशान रहे। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत संबंधित जूनियर इंजीनियर को दी इसके बाद बिजली की समस्या दूर की गई।लो-वोल्टेज की समस्या जारी राजधानी के कई क्षेत्रों में बिजली कट की समस्या कम जरूरी हुई है, पर लो-वोल्टेज की समस्या जारी है। जैसे-जैसे शहर में गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लो-वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।