Move to Jagran APP

Money Laundering Case: विधायक भानु प्रताप शाही के चार भूखंडों पर ED ने किया कब्जा

Jharkhand News Bhanu Pratap Shahi भाजपा विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के चार भूखंडों पर ईडी ने कब्जा कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्‍ट के तहत उनके खिलाफ दर्ज केस में की गई है।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 09:03 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News, Bhanu Pratap Shahi भानु प्रताप शाही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे।
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News, Bhanu Pratap Shahi प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व मंत्री सह वर्तमान में भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के चार भूखंड पर कब्जा किया है। ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। जब्त चारों भूखंड में गढ़वा जिले के जांगीपुर गांव में है। सेल डीड के अनुसार चारों भूखंड की कीमत 13 लाख 24 हजार 762 रुपये है। वर्ष 2008 व 2009 में चारो भूखंड खरीदे गए हैं। चारो भूखंड का कुल रकबा करीब छह एकड़ के आसपास है। सभी भूखंड पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के नाम पर ही हैं।

भानु प्रताप शाही पर आरोप है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के शासनकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री थे। उनपर बहुचर्चित दवा घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगा था, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है। करोड़ों रुपये के दवा घोटाले में दर्ज सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ही ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी। पूर्व में उनके गुड़गांव स्थित क्रिसेंट प्लाजा के फ्लैट व दुकान को भी ईडी ने कब्जे में लिया था। पूर्व में भानु प्रताप शाही के बैंक खाते को भी ईडी ने फ्रीज किया था।

संजीवनी बिल्डकॉन के भूखंड पर प्रवर्तन निदेशालय का कब्जा

जमीन व मकान का सपना बेचकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की एक भूखंड पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कब्जा किया। यह भूखंड रांची के अरगोड़ा में है, जिसका कुल रकबा तीन कट्ठा पांच डिसमिल है। इस जमीन की रजिस्ट्री 23 मार्च 2010 को हुई थी। गौरतलब है कि संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही ईडी की टीम ने कंपनी के प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी, निदेशक अनिता नंदी, अनामिका नंदी सहित सभी पदाधिकारियों की संपत्ति को जब्त करना शुरू किया था। इसी क्रम में अरगोड़ा स्थित यह भूखंड जब्त किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।