राज्य में इस नियुक्ति के लिए 22 अगस्त से चल रही शारीरिक जांच परीक्षा में 100 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग अभी भी जगह-जगह इलाजरत हैं।
दौड़ के समय सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत व बेहोशी के मामले पलामू से सामने आए हैं, जहां दो दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 80 से ज्यादा अभ्यर्थी इलाजरत हैं।
पलामू के अलावा हजारीबाग में दो तथा गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक अभ्यर्थी की दौड़ के क्रम में दम फूलने से जान गई है।डाक्टरों का कहना है कि बीमार व बेहोश हुए अभ्यर्थियों के हाव भाव व व्यवहार देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन लोगों ने अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए क्षमता बढ़ाने वाली स्टेरायड जैसी उत्तेजक दवा, इंजेक्शन या एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया है, जिसका इनके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ा।
कुछ ने एनर्जी ड्रिंक लेने की बात स्वीकार भी की है। वहीं, तेज धूप और उमस में घंटों लाइन में खड़े रहने और दौड़ने को भी लोग मौत की वजह बता रहे हैं।
बिसरा रिपोर्ट से सामने आएगी मौत की वजह
जिन अभ्यर्थियों की दौड़ के क्रम में मौत हुई है, उनके शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार बिसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की वास्तविक वजह क्या थी।
अभी प्रारंभिक तौर पर दौड़ के क्रम में दम फूलने और हृदयगति रुकने के कारण मौत की बात सामने आई है। कारणों की पड़ताल के लिए डाक्टरों की टीम बनाई गई है।
पलामू में डॉक्टरों पर हमला करने लगे भर्ती अभ्यर्थी
पलामू के मेदिनीनगर में स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराए गए कुछ अभ्यर्थी इलाज के दौरान असामान्य और उग्र व्यवहार कर रहे हैं।एक-दो मरीजों ने इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ पर हमले की भी कोशिश की है। अस्पताल के अधीक्षक डा. आरके रंजन ने कहा कि अभ्यर्थियों का हिंसक व्यवहार को देखते हुए ऐसी आशंका है कि उन्होंने उत्तेजक दवाएं ली हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में सिपाही बहाली के दौरान अस्पताल में आने वाले अभ्यर्थियों में से अधिकांश ब्लड प्रेशर डाउन था। उन्हें काफी पसीना आ रहा था औऱ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। वहीं, कुछ लोग कोमा में चले गए थे।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, बदला गया भर्ती दौड़ का समय
भर्ती दोड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत और बेहोशी के मामलों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सीएम के आदेश के बाद शनिवार से भर्ती दौड़ का समय बदलकर सुबह चार बजे कर दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को दौड़ के समय तेज धूप का सामना नहीं करना पड़े।शनिवार को सुबह चार बजे से नौ बजे के बीच ही सभी केंद्रों पर दौड़ हुई। पहले यह दौड़ सुबह 6.30 से 11.30 तक हो रही थी।
शनिवार को भी गई तीन की जान
शनिवार को भर्ती दौड़ के क्रम में हजारीबाग में गिरिडीह निवासी सूरज कुमार वर्मा और गिरिडीह में गोड्डा निवासी सुमित यादव की दौड़ के क्रम में अचानक बेहोश हो जाने के बाद मौत हो गई।
वहीं, पलामू, गिरिडीह व हजारीबाग में आधा दर्जन अन्य अभ्यर्थी भी बेहोश हुए। उधर, पलामू में भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश होने के बाद रांची के रिम्स में इलाजरत रांची के ओरमांझी निवासी अजय महतो ने भी शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इससे पहले पलामू में तीन, पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा में एक और हजारीबाग में एक अन्य अभ्यर्थी की जान जा चुकी है।
उत्पाद सिपाही दौड़ में चक्कर खाकर गिरे अभ्यर्थियों को इलाज के लिए वार्ड ले जाने को सदर अस्पताल में खड़े स्वास्थ्यकर्मी।
पुलिस से जांच और निगरानी करने किया आग्रह
पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली के लिए गठित बोर्ड के अध्यक्ष सह जैप कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के दवा सेवन करने की बहुत हद तक संभावना है।
पूरे मामले में पुलिस से जांच और निगरानी करने आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि बेहोश होने वाले अभ्यर्थी अपना नाम-पता तक भूल जा रहे हैं।इस मामले में पलामू एसपी को भी पत्र लिखा गया है कि बाहर में कोई दवा तो नहीं बिक रहा है, इसको सत्यापित किया जाए।
पलामू में ड्रग्स की आशंका में छापेमारी
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की आशंका में पुलिस ने शनिवार को बहाली स्थल के आसपास की दुकानों में छापेमारी की है।
पुलिस एवं प्रशासनिक टीम को आशंका है की बहाली स्थल के पास दुकानों में ताकत बढ़ाने वाली दवा बेची जा रही है।मेदिनीनगर सदर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंHoney Trap: हनी ट्रैप में फंसाकर मुंबई के कारोबारी से वसूले 50 लाख, 1 माह पहले की थी किडनैपिंग की प्लानिंग
Jharkhand News: आदेश का पालन नहीं करने पर ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव का खाता फ्रीज, ये है पूरा मामला