Move to Jagran APP

Fake Liquor Factory: चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, भारी मात्रा में कई बोतलें बरामद

पुलिस ने नगर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती इलाके के एक मकान से नकली शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की हैं और इसके अलावा नकली शराब बनाने के सामान झारखण्ड सरकार की शराब की बोतलों में लगने वाले स्टीकर भी बरामद किए गए हैं।

By Dinesh Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 07 Apr 2024 07:51 PM (IST)
Hero Image
चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Fake Liquor Factory Busted: नगर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है।

वहीं नकली शराब बनाने के सामानों की भी बरामदगी हुई है। जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें झारखण्ड सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर भी शामिल है।पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के चार सेल्समैन युवकों को हिरासत में लिया है और चारों युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

लोग करते रहते हैं शिकायत

चक्रधरपुर के सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में नकली शराब मिलने की शिकायत कोई नयी नहीं है। लोग इस तरह की शिकायत करते रहे हैं कि चक्रधरपुर में नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है।

लेकिन आजतक इस मामले में ना तो कभी गंभीरता से जांच हुई और ना ही कोई कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाए गए लेकिन रविवार के दिन चक्रधरपुर पुलिस की कार्रवाई ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

किसका है मकान

चक्रधरपुर के बीच शहर के स्थित म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यह मकान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह उर्फ फेंकू साव के भतीजे स्वर्गीय रघुनाथ साव का है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के स्वर्गीय रघुनाथ साव के मकान में नकली शराब बनाई जा रही है।

इस सूचना पर पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया और रविवार सुबह संदिग्ध मकान में पुलिस ने छापामारी की। छापामारी टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन कर रहे थे। इस छापेमारी में पुलिस ने मकान के तीन कमरों से ब्रांडेड विदेशी शराब की भारी मात्रा में नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की।

इन चीजों का किया गया प्रयोग

इसके अलावे पुलिस ने नकली शराब बनाने के लिए प्रयोग में लायी जा रही बोतलें, ढक्कन, पैकिंग का औजार, बड़े बड़े ब्रांडेड शराब के रेपर, शराब की बोतलों में लगने वाला झारखण्ड सरकार का स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

सबसे खास बात यह है कि जिस मकान में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है उस मकान में लाइसेंसी विदेशी शराब दूकान में काम करने वाले सेल्समैन ही किराए पर रहते थे। आरोप है कि सेल्समैन द्वारा ही नकली शराब की यह मिनी फैक्ट्री यहां चलायी जा रही थी।

पुलिस ने इन्हे लिया हिरासत में

ये सभी सेल्समैन चक्रधरपुर सोनुआ बस स्टैंड और भगत सिंह चौक के पास स्थित लाइसेंसी शराब दुकान के सेल्समैन और कर्मचारी हैं। पुलिस ने मकान में रहने वाले चार शराब सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की खोज में जुट गयी है।

नकली शराब बनाने और बेचने के इस काले कारोबार में शामिल मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है। जाहिर है कि चक्रधरपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान में धड़ल्ले से नकली शराब सरकार के ही लाइसेंसी शराब दुकानों में बेचीं जाती है।

वसूली जाती थी अधिक कीमत

शराब की कीमत भी 20 रूपये से लेकर 50 रुपये तक सेल्समैन द्वारा रंगदारी की तरह अधिक वसूली जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि नकली शराब बनाने से लेकर बेचने तक के लिए वो कौन लोग हैं जो इन सेल्समैन को ताकत देते हैं।

उन नकली शराब माफिया सरगनाओं को ढूंढना और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। नकली शराब सेवन से किसी की जान भी जा सकती है। वहीं नकली शराब के बेचे जाने से सरकार को राजस्व का भी भारी पैमाने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है।

बड़े पैमाने पर चल रहा है शराब का काला कारोबार

लेकिन इसके बावजूद नकली शराब बनाने से लेकर बेचने का काला कारोबार धड़ल्ले से ही नहीं बल्कि बड़े पैमाने में चल रहा है। अब चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री के हुए इस भंडाफोड़ के बाद लोग नकली शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इधर छापामारी की खबर शहर में आग की तरह फैलते ही दुकान का सेल्समेन को बदल दिया गया है। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढे़ं-

हेलो, आपका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया... पिता को आए एक कॉल से हो गया बड़ा कांड

Jharkhand News: गर्मी का पड़ रहा रक्तदान पर असर... नहीं लग रहे शिविर, ब्लड बैंक में होने लगी खून की किल्लत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।