Fake Liquor Factory: चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, भारी मात्रा में कई बोतलें बरामद
पुलिस ने नगर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती इलाके के एक मकान से नकली शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की हैं और इसके अलावा नकली शराब बनाने के सामान झारखण्ड सरकार की शराब की बोतलों में लगने वाले स्टीकर भी बरामद किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Fake Liquor Factory Busted: नगर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है।
वहीं नकली शराब बनाने के सामानों की भी बरामदगी हुई है। जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें झारखण्ड सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर भी शामिल है।पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के चार सेल्समैन युवकों को हिरासत में लिया है और चारों युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
लोग करते रहते हैं शिकायत
चक्रधरपुर के सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में नकली शराब मिलने की शिकायत कोई नयी नहीं है। लोग इस तरह की शिकायत करते रहे हैं कि चक्रधरपुर में नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है।लेकिन आजतक इस मामले में ना तो कभी गंभीरता से जांच हुई और ना ही कोई कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाए गए लेकिन रविवार के दिन चक्रधरपुर पुलिस की कार्रवाई ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
किसका है मकान
चक्रधरपुर के बीच शहर के स्थित म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यह मकान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह उर्फ फेंकू साव के भतीजे स्वर्गीय रघुनाथ साव का है।पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के स्वर्गीय रघुनाथ साव के मकान में नकली शराब बनाई जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया और रविवार सुबह संदिग्ध मकान में पुलिस ने छापामारी की। छापामारी टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन कर रहे थे। इस छापेमारी में पुलिस ने मकान के तीन कमरों से ब्रांडेड विदेशी शराब की भारी मात्रा में नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।