हैलो, मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... बोलकर दिखाता था धौंस, अपने परिचितों के कराता था टिकट कंफर्म; गिरफ्तार
Ranchi News फर्जी सांसद बन झालदा निवासी नबानी मुखर्जी अपने परिचितों के टिकट कंफर्म कराता था। सीनियर डीसीएम निशांत कुमार को फोन कर बोलता था कि हैलो मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... ऐसे उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन कर अपना टिकट कंफर्म कराया था। छानबीन करने पर पता चला कि वह पेशे से ड्राइवर है।
अपने परिचितों के टिकट कंफर्म कराता था चालक
निकाली जा रही डिटेल
फर्जी सांसद बनकर अपना टिकट कंफर्म कराता था। मामले का खुलासा होने पर उसे पकड़ा गया और जगरनाथपुर थाने में प्राथमिकी की गई। - पवन कुमार डीएससी, आरपीएफ, रांची रेल मंडल, रांची
ये भी पढ़ें -
Kamiya Jani के मामले में धर्मेन्द्र प्रधान की प्रतिक्रिया, कहा- जाने-अनजाने में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहींएक तरफ तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ राजद प्रमुख... कुछ ऐसा था टेंपो का लुक, एक झटके में पलटा और ले ली बालक की जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।