Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

FIH Hockey Olympic Qualifier: उदिता, दीपिका और सलीमा की तिकड़ी का कमाल, इटली को धूल चटाकर ऐसे सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में चल रहे एफआइएच महिला हाकी ओलिंपिक क्वाॅलीफायर में भारत ने मंगलवार को आयोजित अपने तीसरे पूल-बी मैच में इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब टीम का अगला मुकाबला 18 जनवरी को जर्मनी से होगा। पूरे मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
एफआईएच हॉकी ओलपंकी क्वालीफायर्स के डंडिया व इटली के खिलाड़ी खेलते हुए।

जागरण संवाददाता, रांची। भारतीय महिला हाॅकी टीम ने रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में चल रहे एफआइएच महिला हाॅकी ओलिंपिक क्वाॅलीफायर के अपने तीसरे पूल-बी मैच में मंगलवार को इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए 100वां मैच खेलने वाली उदिता ने पहले और 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर, दीपिका ने 41वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर, सलीमा टेटे ने 45वें मिनट में मैदानी गोल और नवनीत कौर ने 53वें मिनट में मैदानी गोल किए। इटली के लिए एकमात्र गोल केमिला माकिन ने 60वें मिनट में पेनाल्टी काॅर्नर पर किया।

अब जर्मनी से होगा तगड़ा मुकाबला

सेमीफाइनल में भारत का सामना पूर्व ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी से 18 जनवरी को होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका का मुकाबला जापान से होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 3-1 की शानदार जीत के बाद भारत ने इटली के खिलाफ मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। उदिता के तेज शाॅट का इटली के गोलकीपर के पास कोई जवाब नहीं था। 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम और ज्यादा आक्रामक हो गई।

यह भी पढ़ें: झारखंड HC ने केंद्र के वकील से पूछा- अपील याचिका दायर करने में इतना समय क्यों लगाया? न्यूक्लियस मॉल निर्माण केस की फरवरी में सुनवाई

यह भी पढ़ें: New Dumka-Patna Train: 24 जनवरी से प्रतिदिन हंसडीहा होकर दुमका से पटना जाएगी ट्रेन, भागलपुर भी होगा स्‍टॉपेज; जानि‍ए टाइमिंग

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें