Amisha Patel Cheque Bounce Case: अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच हुआ समझौता, अब अभिनेत्री देंगी इतने रुपये
शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा था और अब इस मामले का निपटारा हो चुका है। बता दें कि शिकायतकर्ता एवं फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह को अमीषा पटेल शेष राशि को 2 किस्तों में देंगी। अदालत में ऑनलाइन अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के साथ दोनों पक्षों के वकील भी ऑनलाइन जुड़े।
राज्य ब्यूरो, रांची। Amisha Patel Cheque Bounce Case धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रही फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच समझौता हो गया। शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में ऑनलाइन अमीषा पटेल, उनके वकील जय प्रकाश, शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह उनकी वकील बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव जुड़े।
इस दौरान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे, पूर्व डालसा सचिव राकेश रंजन, डालसा सचिव कमलेश बेहरा एवं अधिवक्ता मध्यस्थ संजय कुमार के समक्ष दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई। अमीषा पटेल ने कहा कि मैं आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हूं। मैं सुलह के लिए तैयार हूं।
शेष राशि का भुगतान भी जल्द होगा
अब तक चेक बाउंस की राशि निर्धारित तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया है। शेष राशि का भी जल्द ही भुगतान हो जाएगा। यह समझौता सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमे के आलोक में किया गया है।ताकि 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में धोखाधड़ी के साथ चेक बाउंस मामले का भी निष्पादन किया जा सके।
इतना कर चुकी हैं भुगतान
बता दें कि 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजदूगी में समझौता हुआ था।इसी सुलह के तहत अमीषा पटेल ने 2.75 करोड़ में से 1.51 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। शेष राशि 1.24 करोड़ रुपये का भुगतान अमीषा पटेल को 62-62 लाख रुपये के दो किस्तों में करना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।