Move to Jagran APP

IIM Ranchi में शुरू होगा 5 साल का इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स, यह कोर्स शुरू करने वाला देश का दूसरा संस्‍थान

Indian Institute of Management Ranchi संस्‍थान में अगले वर्ष से यह कोर्स शुरू किया जाएगा। इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पूरे पांच साल का कोर्स है। इसे पूरा करने के बाद यह एमबीए के समतुल्य होगा। इस कोर्स में कुल 15 टर्म्स होंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 09:44 AM (IST)
Hero Image
इस कोर्स में कुल 15 टर्म्‍स होंगे।

रांची, [शक्ति सिंह]। अब आइआइएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान), रांची में 12वीं पास विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। जल्द ही आइआइएम रांची 5 इयर इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स शुरू करने जा रहा है। रांची पूरे देश का ऐसा दूसरा संस्थान होगा, जहां इसकी पढ़ाई शुरू होगी। अब तक इसकी सुविधा सिर्फ आइआइएम इंदौर में है। 12वीं पास विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। यानी इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने 12वीं में किस विषय की पढ़ाई की है।

कोर्स में होंगे कुल 15 टर्म्स

इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पूरे पांच साल का कोर्स है। इसे पूरा करने के बाद यह एमबीए के समतुल्य होगा। इस कोर्स में कुल 15 टर्म्स होंगे। हर साल तीन टर्म तीन-तीन महीने का होगा। कोर्स को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा तीन साल का होता है जिसे फाउंडेशन कहते हैं। दूसरा दो साल संस्थान के अनुसार पूरी तरह मैनेजमेंट पर फोकस किया जाता है।

कोर्स मैनेजमेंट और सोशल साइंस का है मिश्रण

कोर्स मैनेजमेंट और सोशल साइंस का मिश्रण है। फाउंडेशन के दौरान विद्यार्थियों को सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, लिटरेचर, फाइन आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस पढ़ाया जाता है। दो वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थियों को एक सोशल इंटर्नशिप भी करना पड़ता है।

बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रम होगा शुरू

उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष आइआइएम रांची एक और पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। संस्थान जून 2021 से बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रम शुरू करेगा, जो 2 वर्षीय एमबीए कोर्स होगा। अभी एमबीए, एमबीए एचआर और मैनेजमेंट में पीएचडी कोर्स चल रहे हैं। इनमें एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स को भी जोड़ा जाएगा। इससे छात्रों को एनालिटिक्स के प्रधान और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पाठ्यक्रम में बड़े पैमाने पर डाटा साइंस, सांख्यिकी मॉडलिंग, डाटा, माइनिंग टेक्निक्स, बिग डाटा विजुलाइजेशन, मशीन लर्निंग अनस्ट्रक्चर्ड डाटा के साथ एनालिटिक्स, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण और सोशल मीडिया एनालिटिक्स शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।