Ranchi Flights: रांची से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रायपुर, जयपुर और गुवाहाटी के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
रांची एयरपोर्ट से जयपुर रायपुर और गुवाहाटी के लिए जल्द ही विमान सेवा शुरू होने जा रही है। भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजेगा। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुणे चेन्नई बेंगलुरु के लिए भी सेवा में विस्तार किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची से जयपुर, रायपुर और गुवाहाटी के विमान सेवा जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजेगा।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस मामले में प्रस्ताव भेजने का निर्देश एयरपोर्ट प्रबंधन को दिया है। इसके साथ ही दिल्ली, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु के लिए सेवा में विस्तार की जाएगी।यहां के लिए हवाई जहाजों की संख्या बढ़ाने पर सकारात्मक पहल हो चुकी है। इससे एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
इसे लेकर भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची की सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई। एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य ने सभी नव मनोनीत सदस्यों का अभिनंदन किया।बैठक में रक्षा राज्य मंत्री ने एयरपोर्ट प्रबंधन को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो। इसके साथ ही, एयरपोर्ट के सीएसआर की राशि को विस्थापित गांवों के लिए खर्च करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यह चिंता एयरपोर्ट प्रबंधन को करनी चाहिए कि उन्होंने जिन ग्रामीणों की जमीन ली है, वहां के शैक्षिक, स्वास्थ्य, स्वरोजगार जैसे विषय के लिए काम करें। इसके साथ ही एयरपोर्ट के विकास व विस्तार से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।