Move to Jagran APP

Jharkhand Crime: जांच एजेंसी के नाम पर विदेशी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, CID ने मारा छापा; तो हो गया पर्दाफाश

रांची के अपर बाजार स्थित किशोरगंज चौक के समीप संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से जांच एजेंसी के नाम पर विदेशी नागरिकों को लूटा जा रहा था। सूचना पर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार सोमवार को किशोरगंज चौक के समीप बीएम हाइट्स स्थित कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर मिलने की सूचना मिली।

By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Crime: जांच एजेंसी के नाम पर विदेशी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, CID ने मारा छापा
राज्य ब्यूरो, रांची। रांची के अपर बाजार स्थित किशोरगंज चौक के समीप संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से जांच एजेंसी के नाम पर विदेशी नागरिकों को लूटा जा रहा था। सूचना पर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार सोमवार को किशोरगंज चौक के समीप बीएम हाइट्स स्थित कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर मिलने की सूचना मिली।

सीआइडी के अधिकारियों ने इसका सत्यापन किया तो पाया कि एकरामुल अंसारी व रविकांत रिकी कंस्ल्टेंसी सर्विसेज, जीजी इंफोटेक व अराग्या ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन करते थे।

ये इन फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से यूके, आस्ट्रेलिया के सिटीजन को इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कॉल करते थे। विदेशी नागरिकों को कॉल करने के लिए इन लोगों ने दो शिफ्ट में 15-30 लोगों को नौकरी पर रखा था।

30 कंप्यूटर सिस्टम की जांच में जुटे साइबर विशेषज्ञ

सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर के सत्यापन के दौरान करीब 30 कंप्यूटर सिस्टम की जांच शुरू की है। इसमें कई विदेशी नागरिकों का डेटा तथा प्राइवेट डेटा पाया गया है।

इसके साथ ही विदेशी नागरिकों को प्रोटोन मेल का प्रयोग कर विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर धमकाते थे। ये ईमेल भेजकर रिमोट डेस्कटाप एप का प्रयोग कर ठगी करते थे। जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- 

Sita Soren: दुमका में आमने-सामने होंगे देवर-भाभी! सीता सोरेन के इस्तीफे के बाद झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल

Sita Soren: सीता सोरेन भाजपा में हुईं शामिल, इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज; कटेगा दिग्गज नेता का पत्ता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।