Move to Jagran APP

Jharkhand News: रांची में नदी किनारे चार युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप, घरवालों ने लगाया पीटकर हत्या करने का आरोप

झारखंड के बीआइटी इलाके में रकोटी नदी के किनारे से पुलिस ने मंगलवार की देर रात बजे एक साथ चार युवकों के शवों को बरामद किया। मृत युवकों में शाहिद नुरूहुल्लाह मकसूद अंसारी शोएब अंसारी और आशिफ अंसारी शामिल हैं। इन चारों युवकों में एक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे इसे लेकर पुलिस भी चारों युवकों हत्या की आशंका जता रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 11 Sep 2024 05:51 AM (IST)
Hero Image
मृतक चारों युवकों के घरवालों ने देर रात थाना के पास किया हंगामा

 जागरण संवाददाता, रांची। बीआइटी इलाके में रकोटी नदी के किनारे से पुलिस ने मंगलवार की देर रात बजे एक साथ चार युवकों के शवों को बरामद किया। मृत युवकों में शाहिद नुरूहुल्लाह, मकसूद अंसारी, शोएब अंसारी और आशिफ अंसारी शामिल हैं। इन चारों युवकों में एक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे, इसे लेकर पुलिस भी चारों युवकों हत्या की आशंका जता रही है।

एक अन्य युवक के बाल और टीशर्ट जले थे। इसलिए पुलिस गहनता से हर बिंदु की छानबीन कर रही है। सूचना मिलते ही स्वजनों ने भी थाना के समक्ष हंगामा करते हुए चारों युवकों की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ थाने पहुंच गई। उग्र भीड़ शवों को पोस् मार्टम के लिए रिम् भेजने को तैयार नहीं थी।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया

कुछ देर हंगामा करने के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया और तब जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। वहां शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। मृत युवकों में से तीन चेते गांव के निवासी थे, जबकि एक अन्य युवक नेवरी का रहने वाला था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि चारों युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचे हैं। वे मछली मारने नदी की ओर गए थे।

पुलिस ने युवकों का मोबाइल लोकेशन खंगाला तो नदी किनारे का मिला। लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों युवकों के शव बरामद हो गए। चारों युवकों के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि बिजली गिरने से भी युवकों की मौत हो सकती है। पुलिस हत्या व बिजली गिरने दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

घरवालों ने थाना घेरा

सूचना मिलने पर ग्रामीणों व घरवालों ने मिलकर थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। घरवालों का कहना था कि नदी किनारे युवकों को पीट पीट कर मार डाला गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। घरवालों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उग्र लोगों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत करा दिया। मृतकों के घरवालों ने थाना को लिखित दिया है कि चारों युवकों की पीट पीट कर हत्या हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि घटना के बारे में और जानकारी मिल सके।

चोरों युवक अक्सर जाते थे मछली मारने

पुलिस का कहना है कि चारों युवक अक्सर नदी किनारे मछली मारने जाते थे। इसकी जानकारी घरवालों को भी रहती थी। लेकिन मंगलवार की रात ऐसी घटना हो गई इसपर कोई कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है। पुलिस चारों युवकों के दोस्तों से भी पूछताछ कर ही है। चारों युवकों का मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है ताकि पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग मिल पाए।

एक युवक का हाथ सामने की ओर से बांधा हुआ था। एक युवक का बाल और टीशर्ट जला हुआ था। वज्रपात से युवकों की मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बीआइटी थानेदार को आदेश दिया गया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए।-चंदन कुमार सिन्हा,एसएसपी रांची

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें