Jharkhand Crime News: दोस्तों ने की थी आलोक की पत्थर से कुचलकर हत्या, CCTV फुटेज व पूछताछ से मिला सुराग
सदर थाना की पुलिस ने बरियातू इलाके में रहने वाले आलोक कुमार की हत्या के आरोप में तीन युवकों (सुंदर हेम्ब्रम अमन कुमार और अनिल ओहदार) को गिरफ्तार किया है। तीनो को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को आलोक अपने दोस्त सुंदर और अमन के साथ मिलकर शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ।
जागरण संवाददाता, रांची। Alok Murder Case: सदर थाना की पुलिस ने बरियातू इलाके में रहने वाले आलोक कुमार की हत्या के आरोप में तीन युवकों (सुंदर हेम्ब्रम,अमन अमन कुमार और अनिल ओहदार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि 25 मार्च को आलोक अपने दोस्त सुंदर और अमन के साथ मिलकर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान पैसों को लेकर आलोक और अमन में विवाद हो गया।
मारपीट को लेकर आरोपित थे गुस्से में
आरोपितों के साथ कुछ माह पहले भी आलोक की मारपीट हुई थी और इस बात को लेकर भी आरोपित गुस्से में थे। अमन और सुंदर ने मौके पर अनिल को भी बुला लिया। तीनों आरोपित आलोक के साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने पीएचइडी में पत्थर से कुचलकर आलोक की हत्या कर दी।इसके बाद आलोक के शव को बोरा में बांधकर सदर थाना क्षेत्र स्थित रांची नर्सिंग होम के समीप झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपित अपने घर चले गए।
तीन दिन बाद पुलिस को मिला था शव
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि तीन दिन के बाद 28 मार्च को सदर थाना की पुलिस को आलोक का शव मिला था। शव की स्थिती काफी खराब हो गई था। इस वजह से पता नहीं चल पा रहा था कि आलोक की मौत कैसे हुई है।सीसीटीवी व पूछताछ में मिला सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अमन से पूछताछ की तो पुलिस को सुराग मिल गया। अमन के निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपितों को पकड़ा गया। तीनों ने आलोक की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपित पुलिस से बचने के लिए आलोक का शव दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक कर फरार हो गए।मोबाइल को पीएचइडी के पास फेंक दिया था ताकि पुलिस का ध्यान उसी ओर रहे। पुलिस ने आरोपितों के निशानदेही पर आलोक का मोबाइल और जिस पत्थर से हत्या हुई थी वह बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पिठौरिया में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, PLFI का उग्रवादी गिरफ्तार; पूछताछ में कबूली ये बातJharkhand Crime News: ज्योति अग्रवाल की हत्या मामले में पति व तीन शूटर गिरफ्तार, हथियार और वाहन भी जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।