रांची का रिम्स अब बनने जा रहा हाई-फाई, जानें मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं; स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची के रिम्स मेंअब से मरीजों व उनके परिजनों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट लाइब्रेरी विश्राम केंद्र अपरेफरल कुपोषण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इससे आगे चलकर लोगों को काफी सहूलियत होगी। गौरतलब है कि रांची के रिम्स में लोग दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए आते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:52 AM (IST)
जासं, रांची। रिम्स में मंगलवार को पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट, लाइब्रेरी और अपरेफरल कुपोषण उपचार केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर, ट्राॅमा और रेडियोलाजी सेंटर के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए बने विश्राम केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।
मरीजों को मिलेगी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा
रिम्स में नेफ्रोप्लस की ओर से संचालित डायलिसिस केंद्र की शुरुआत 17 अक्टूबर को ही कर दी गई है। अब 31 से ओपीडी बेसिस पर मरीजों की डायलिसिस शुरू कर दी जाएगी।
रिम्स के निदेशक डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि 25 बेड की इस व्यवस्था के अलावा पहले से संचालित 10 बेड पुरानी डायलिसिस यूनिट चलती रहेगी।
यहां कार्डधारी, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के मरीजों का निशुल्क डायलिसिस होगा। वहीं समान्य मरीजों का डायलिसिस 1341 रुपये में किया जाएगा।इधर सदर अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मैन पावर की नियुक्ति को लेकर भी प्रबंधन काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को एपिडेमियोलाॅजिस्ट, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, लैब टेक्नीशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार किया गया।
सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि एपिडेमियोलाजी के 10 पद के विरुद्ध 18 उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए। चार दिन के अंदर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।यह भी पढ़ें: दूसरी औरत के चक्कर में पिशाच बना पिता, नींद से उठाकर दो साल के मासूम को पानी में डुबोकर दी मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।