Move to Jagran APP

Garhwa News: जंगली हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के फसल को रौंदकर किया बर्बाद

Garhwa News गढ़वा में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों ने चिनियां थाना क्षेत्र के गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगे हुए मकई फसल को रौंदकर बर्बाद कर डाला।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarPublished: Tue, 04 Oct 2022 10:31 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:32 AM (IST)
Garhwa News: जंगली हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के फसल को रौंदकर किया बर्बाद।

चिनियां (गढ़वा), संसू। Garhwa News गढ़वा जिला के चिनियां थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। सिदे गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगे हुए मकई फसल को रौंदकर बर्बाद कर डाला। उक्त घटना को लेकर किसानों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

हाथियों ने जिन किसानों के मकई फसल को रौंदकर बर्बाद किया उनमें सिदे गांव निवासी किसान मुनीलाल यादव, अरुण यादव, सुनील यादव, उपेंद्र यादव, सुलेमान कोरवा, गणेश कोरवा, कमलेश कोरवा, धर्मेंद्र यादव तथा मदन यादव का नाम शामिल है।

किसानों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे हाथियों का पहला झुंड जिसमें 4-5 हाथी शामिल थे, वे खेत में आ धमके। इसके कुछ ही देर बाद 7 -8 की संख्या में हाथियों का दूसरा झुंड आ पहुंचा तथा रात भर गांव में किसानों की फसलों को रौंदते रहे। इसके बाद हाथी खेत में लगे फसल को बर्बाद कर जंगल की ओर निकल गए।

बताते चलें कि एक माह पूर्व भी हाथी का झुंड चिनियां के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान भी हाथियों ने खेत में लगे फसल को बर्बाद कर दिया था। कुछ दिनों के लिए हाथी कनहर नदी पार कर छत्तीसगढ़ की ओर चले गए थे। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से पुनः हाथियों का झुंड कनहर नदी पार कर चिनियां में प्रवेश कर गए हैं। जिससे लोग एक बार फिर भयभीत हो गए हैं।

इस संबंध में चिनियां के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि जंगली हाथियों के आने के तथा किसानों के फसलों के नुकसान करने की जानकारी मिली है। नुकसान हुए फसलों की जांच कर सरकारी प्रावधान के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों से जंगली हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.