शादी का झांसा देकर छात्रा का 4 वर्षों तक यौन शोषण, विरोध पर तेजाब डालने की धमकी Ranchi News
Jharkhand Ranchi News बीते शनिवार को भाई के साथ गेतलसूद घूमने गई तो आरोपित राजेश मुंडा वहां पहुंच गया और जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी दी।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Tue, 13 Oct 2020 02:05 PM (IST)
रांची, जासं। शादी का झांसा देकर छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में खेलगांव थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजेश मुंडा सिकिदरी थाना क्षेत्र के आगरटोली का रहने वाला है। बीते शनिवार को खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा निवासी छात्रा ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
छात्रा ने बताया कि बीते शनिवार को भाई के साथ गेतलसूद घूमने गई तो आरोपित राजेश मुंडा वहां पहुंच गया और जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने धमकी देते हुए कहा कि बात नही मानने पर तेजाब डाल देंगे। घर पहुंचकर छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद खेलगांव थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस सोमवार को आरोपित राजेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।सिंदूर डालकर रचा ली थी शादी
छात्रा के अनुसार 2013 में छात्रा सिकिदीरी स्थित आगरटोली में अपने फूआ के घर शादी में गई थी। जहां राजेश से मुलाकात हुई थी। राजेश खेलगांव स्टेडियम में तैराकी का फैक्टिस करने जाता था। जबकि छात्रा स्टेडियम के नजदीक स्थित स्कूल जाती थी। इसी क्रम में दोनो के बीच बातचीत होने लगी। 2016 में छात्रा घर में अकेली थी। उसके माता पिता खेत में रोपनी करने चले गए थे।
शाम के करीब चार बजे राजेश घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। जाने के दौरान धमकी दिया कि अगर किसी को बताई तो जान से मार देंगे। इसके बाद कई बार दुष्कर्म किया और इसी बीच मांग में जबरदस्ती सिंदूर लगा दिया और फोटो खीच लिया। राजेश को जब दुष्कर्म के लिए रोका जाता था तब फोटो वायरल करने की धमकी देता था। इस बीच छात्रा गर्भवती हो गई तो आरोपी दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाने का मंत्री ने दिया निर्देश
यह भी पढ़ें: Job Opportunities: नौकरी की तलाश में हैं ताे पढ़ें यह खबर, योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार Ranchi News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।