रांची में ऑटो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द लागू होगा पुराना भाड़ा
पुराना भाड़ा लागू करने के लिए शहर के सभी ऑटो यूनियन और एसोसिएशन की बैठक की जाएगी और पुराना भाड़ा लागू करने का ऐलान होगा। इधर महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने सभी ऑटो मालिकों से आग्रह किया कि सीएनजी ऑटो परमिट का आवेदन वह स्वयं भरें।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:31 AM (IST)
रांची, जासं। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश की अध्यक्षता में ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि अब ऑटो में अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं। इसलिए पुराना भाड़ा लागू करने की जरूरत है। पुराना भाड़ा लागू करने के लिए शहर के सभी ऑटो यूनियन और एसोसिएशन के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी और पुराना भाड़ा लागू करने का ऐलान होगा। बैठक में मुख्य रूप से अवैध वसूली, सीएनजी परमिट और मनमाने तरीके से यात्री से भाड़ा वसूली पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने बताया कि जो भी सीएनजी ऑटो का आवेदन आरटीओ कार्यालय में जमा किया गया है, उन सब सीएनजी ऑटो को भी यातायात थाना में पकड़कर बेवजह फाइन काटा जा रहा है। इसकी शिकायत आरटीए सचिव निरंजन कुमार से मुलाकात कर की गई है। समस्या के निदान के लिए अपनी बातों को रखा गया। इस पर आरटीए सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि उनके कार्यालय में आवेदन भरने के लिए किसी दलाल की जरूरत नहीं है।
सीएनजी ऑटो का परमिट लेना है, तो स्वयं आवेदन देकर पोस्ट ऑफिस में जमा करें। अगर किसी बात को समझना है तो ऑटो मालिक खुद शाम 5:00 बजे के बाद आरटीए सचिव से मुलाकात कर जानकारी ले सकते हैं। महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने बताया कि ऑटो में तीन सवारी बैठाने की अनुमति को देखते हुए महासंघ ने भाड़ा निर्धारित किया था। मगर ऑटो चालक मनमाने तरीके से पैसेंजर बैठा रहे हैं और भाड़ा भी ज्यादा वसूल रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए महासंघ ने तय किया है कि जिन यूनियन द्वारा भाड़ा निर्धारित किया गया है, उन सब एसोसिएशन के साथ जल्द से जल्द बैठक कर पुराना भाड़ा को लागू किया जाएगा।
अभी भी बहुत सारे ऐसे बिचौलिए हैं जो परमिट दिलाने के नाम पर 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपया तक मांग रहे हैं। महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने सभी ऑटो मालिकों से आग्रह किया कि जिन्हें सीएनजी ऑटो परमिट का आवेदन भरना है, वह स्वयं भरें। दलाल के चक्कर में ना पड़ें। नहीं तो ऐसे व्यक्तियों को परमिट नहीं मिलेगा। इसलिए आवेदन स्वयं जमा करें। बैठक में संस्थापक दिनेश सोनी के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव रामाशंकर सिंह, दिलीप कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमर मुंडा, वीरेंद्र सिंह, कार्यकारी सदस्य राधे सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, रांची महानगर अध्यक्ष आनंद वर्मा, रांची रेलवे स्टेशन मार्ग अध्यक्ष भोला सिंह, सचिव अंकित सिंह, हटिया रेलवे स्टेशन मार्ग अध्यक्ष महेश सिंह आदि थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।