Railway News: 19 अप्रैल से आपके रूट पर हमसफर एक्सप्रेस, हफ्ते में एक दिन; कंफर्म टिकट
Indian Railways News झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। आजादी के बाद अभी-अभी बने गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन ही प्रीमियम दर्जे की मिली है। नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के रूप में यह साप्ताहिक ट्रेन भागलपुर सासाराम और गया होकर गुजरेगी।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 12:43 PM (IST)
रांची, जेएनएन। Indian Railways News, Humsafar Express झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। आजादी के बाद अभी-अभी बने गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन ही प्रीमियम दर्जे की मिली है। नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के रूप में यह साप्ताहिक ट्रेन भागलपुर, सासाराम और गया होकर गुजरेगी। यह ट्रेन बीते आठ अप्रैल को ही रेल मंत्री पीयूष गोयल के हाथों उद्घाटन के बाद शुरू कर दी गई है। लेकिन आगे 19 अप्रैल से लगातार चलेगी। हालांकि, यह साप्ताहिक ट्रेन है। ऐसे में नई दिल्ली तक जाने वाले ट्रेन यात्रियों को सीट रिजर्वेशन के लिए सतर्क रहना होगा। यह ट्रेन हरेक सोमवार को चलेगी। गोड्डा से इसके खुलने का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन अगले दिन 12 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
19 अप्रैल से हर सोमवार को साप्ताहिक बनकर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा से दोपहर 12.40 बजे खुलेगी। इसके बाद पोडैयाहाट- दोपहर 1.10 बजे, हंसडीहा-दोपहर 1.37 बजे, मंदारहिल- दोपहर 2.32 बजे, बाराहाट- दोपहर 2.56 बजे, भागलपुर- शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। भागलपुर में डीजल इंजन को बदलकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा। इसके बाद हमसफर एक्सप्रेस यहां से शाम 5.30 बजे खुल जाएगी।
अगले पड़ाव पर हमसफर सुल्तानंगज- शाम छह बजे, जमालपुर -शाम 6.32 बजे, अभयपुर -शाम 6.56बजे, किऊल -रात आठ बजे, नवादा -रात 9.22 बजे, गया -रात 11.20 बजे, पंडित दीनदयाल - रात 1.50 बजे, प्रयागराज - सुबह 4 बजे, कानपुर सेंट्रल - सुबह 6.30 बजे और नई दिल्ली -दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही हफसफर की एक तरफ की यात्रा पूरी हो जाएगी।
वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से हर मंगलवार को रात 11.45 बजे खुलेगी। हमसफर एक्सप्रेस आगे कानपुर -सुबह 5.35 बजे, प्रयागराज-सुबह 8.10 बजे, गया -दोपहर 1.25 बजे, नवादा -दोपहर 3.08 बजे, किऊल-शाम 5.40 बजे, अभयपुर -शाम 6.06 बजे, जमालपुर -शाम 6.40 बजे, सुल्तानगंज -शाम 7.14 बजे, भागलपुर- रात आठ बजे और आखिरी पड़ाव गोड्डा में रात 12.45 बजे पहुंचेगी। झारखंड से खुलने वाली यह ट्रेन बिहार के रेलयात्रियों के लिए भी खास है। सासाराम में ठहराव के बाद, गया, भागलपुर, किऊल, नवादा और जमालपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
भारतीय रेल की ओर से बताया गया है कि 19 अप्रैल से हर सोमवार को ट्रेन संख्या 02349 गोड्डा- नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस अभी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेगी। गोड्डा से सोमवार दोपहर 12:40 बजे खुलेगी और मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में नई दिल्ली -गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से हर मंगलवार को नई दिल्ली सेरात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।