Jharkhand News: झारखंड में रांची, धनबाद, जमशेदपुर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
Jharkhand News रांची धनबाद और जमशेदपुर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। उनके शहर की आबो-हवा के मामले में वे सबसे धनवान हैं। जहां शुद्ध हवा के प्रयासों का जबर्दस्त असर दिख रहा है। यहां प्रदूषण काफी हद तक नियंत्रण में है।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 03:38 AM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड राज्य की तीन शहर में होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहा है। जिसमें राजधानी रांची, धनबाद और जमशेदपुर शामिल है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के प्रयास की वजह से हवा के प्रदूषण को कम करने में सफलता भी मिली है। केंद्र सरकार की ओर से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसके लिए राज्य के तीनों शहरों के लिए वित्तीय सहायता भी मिली है। रांची में तीन सफाई मशीन और चार एंटी स्माग गन से धूल को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के पालन कराने के लिए लिए चार मोबाइल टीम बनाई गई है। वहीं, रांची नगर निगम के सहयोग से सड़क के किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं।
जमशेदपुर के मानगो और जुगसलाई के कुल छह सफाई मशीन खरीदी गई है, जो फोरलेन और अन्य सड़कों सहित प्रतिदिन 86 किमी सड़कों की सफाई करते हैं। उड़ते धूल पर नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता है। गीले कचरे के निष्पादन के लिए सात आनसाइट गीला कचरा कंपोस्टर खरीदा गया है। ड्रोन निगरानी से पूरे शहर और उसके आसपास हो रहे नए निर्माण की निगरानी की जाती है।धनबाद में सात सड़क सफाई करने वाली मशीन, दो पानी की छिड़काव करने वाली मशीन और पांच मशीनों के जरिए धूल को नियंत्रित करने के लिए एंटी स्माग गन के साथ पानी का छिड़काव किया जाता है। 14वें वित्त योजना के तहत धनबाद में 22,254 पौधे लगाए गए हैं। वहीं, शहर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पांच पार्कों का भी निर्माण कराया गया है। हालांकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से तीनों शहरों में आगामी साल के लिए एक्शन प्लान बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा सभी जिलों में पर्यावरण के संतुलन के लिए एक स्टडी कमेटी बनाई गई है। इसकी रिपोर्ट राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद उसे लागू कराया जाएगा।
रोकथाम का असरशहर वर्ष- (2017-18-19-20-21) (आंकड़ा पीएम10 में प्रति घन मीटर)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- धनबाद : 315 - 252 - 211- 198
- जमशेदपुर : 135- 121- 138- 96
- रांची : 141- 116- 108- 105