Jharkhand News: कांडी में अज्ञात का अमानवीय कृत्य! बड़ी मात्रा में बाहर फेंकी सरकारी दवाइयां, FIR के निर्देश जारी
कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटुहआ गांव में काफी बड़ी मात्रा में सरकारी दवा फेंकने का मामला सामने आया है और पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। साथ ही दोषियों पर एफआईआर के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि इन दवाइयों को किसी अज्ञात संस्थान /या व्यक्ति द्वारा फेंका गया है।
संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा)। Government Medicine Thrown Out In Large Quantity: कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटुहआ गांव के रास्ते में एक गड्ढे में काफी बड़ी मात्रा में सरकारी दवा फेंकी मिली है। इसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए। साथ ही दोषियों पर प्राथमिकी का निर्देश दिया है।
मामले में डीसी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, गढ़वा रविश राज एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को संयुक्त रूप से जांच कर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है। सिविल सर्जन द्वारा उक्त मामले का संयुक्त जांच प्रतिवेदन डीसी को सौँप दिया गया है।
अज्ञात पर लगा दवा फेंकने का आरोप
इसके अनुसार कांडी प्रखंड के सतबहिनी से राजा घटुहआ गांव के रास्ते के पास गड्ढे में बड़ी मात्रा में सरकारी दवा को अज्ञात संस्थान/या व्यक्ति द्वारा फेंका गया है, जो कि अति संवेदनशील मामला है।बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उक्त दवाओं को सेवन नहीं कराते हुए दवाओं को फेंक दिया गया है। जांच रिपोर्ट में उपयोगी दवाओं को गड्ढे में फेंका जाना अमानवीय कृत्य तथा गंभीर आरोप बताया है।
दवाओं को इकट्ठा कर कांडी थाने में सुरक्षित रखा गया
उक्त स्थल से दवाओं को एकत्रित कर कांडी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। जो उपयोगी है, उसे विधिवत सूची तैयार कराकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिआंव को भंडार पंजी में नियमानुसार प्रविष्टि कराते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपयोग में लाने की बात कही गई।साथ हीं प्राप्त जांच प्रतिवेदन देखने के बाद उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा को निदेश दिया है कि उक्त मामले में दोषी के विरुद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद गिरिडीह Central Jail में छापा, देर रात 2 घंटे तक चला तलाशी अभियानये भी पढ़ें- कीचड़ बनी जाम का सबब... 20 घंटे बंद रहा NH-32, लगा 14 KM लंबा जाम; चालकों को हुई भारी परेशानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।