Move to Jagran APP

बिकने से बची गुमला की क‍िशोरी, महिला मानव तस्‍कर ले जा रही थी दिल्‍ली Khunti News

Jharkhand Police Khunti Crime News नाबालिग लड़की को गुमला से दिल्ली ले जाया जा रहा था। खूंटी पुलिस ने मानव तस्कर से उसे छुड़ाया और महिला मानव तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बस का पीछा कर रांची से नाबालिग को बचाया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 07:11 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Police, Khunti Crime News नाबालिग लड़की को गुमला से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
खूंटी, जासं। बहला-फुसलाकर एक नाबालिग को दिल्ली ले जा रही एक महिला मानव तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं सुरक्षित बरामद किए गए नाबालिग लड़की को चिकित्सीय जांच के बाद उनका बयान लेने की प्रक्रिया की जा रही है। मानव तस्कर से छुड़ाई गई नाबालिग गुमला जिला क्षेत्र की रहने वाली है। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को दिल्ली से आई एक महिला मानव तस्कर बहला-फुसलाकर और पैसों का प्रलोभन देकर खूंटी, रांची के रास्ते दिल्ली ले जा रही है।

सूचना मिलने के बाद उन्होंने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की पड़ताल शुरू की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि‍ लड़की को एक बस से रांची ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बस का पीछा कर रांची के खादगढ़ा बस स्‍टैंड से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ महिला मानव तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।

तोरपा की रहने वाली है गिरफ्तार सालमी

नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की आरोपित महिला खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा तेली टोली की रहने वाली है। डोड़मा के रहने वाले राजू भेंगरा उर्फ राजू की 25 वर्षीय पत्नी सालमी भेंगरा उर्फ सालमी चांपिया पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से लावा कंपनी का बटन वाला एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और रेलवे ई-टिकट बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला मानव तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सालमी पर दर्ज हैं दो मामले

खूंटी पुलिस अध्सीक्षक ने बताया कि नाबालिग को दिल्ली ले जा रही सालमी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इसमें एक गुमला में और एक खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ आठ सितंबर 2021 को  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विशुनपुर थाना, जिला गुमला में धारा 363/365/367/370 भादवि व 14 चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना खूंटी में नौ सितंबर को धारा 363/370(4)/371/374/120 (बी)/34 भादवि और 3 (1) चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी के अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक उषा देवी, जवाहर चौधरी व रमाजानुल हक, मीना मुंडू, सुशीला केरकेट्टा और गजेंद्र प्रसाद शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।