गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना का पोर्टल लॉन्च, LOAN के लिए विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए राज्य सरकार कई प्रयास कर रही है और इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। विद्यार्थियों के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के गो लाइव ऑफ स्टूडेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल का शुभारंभ भी किया गया।
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड के विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इसे लेकर राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
उन्होंने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में ये बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 'गो लाइव ऑफ स्टूडेंट अप्लीकेशन मॉड्यूल' का शुभारंभ किया।
15 लाख तक उपलब्ध कराया जाएगा शिक्षा लोन
इस मॉड्यूल के तहत जिन विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन हो चुका है, वे लोन के लिए |ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिन बैंकों के साथ इकरारनामा किया गया है, उनके द्वारा 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा।मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।
ये है राज्य सरकार का प्रयास
राज्य सरकार का प्रयास है कि यहां के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग के साथ मेडिकल इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म और विधि जैसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई में पैसे की तंगी बाधा नहीं बने। उन्होंने कहा कि यहां से बड़े पैमाने पर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते हैं।ऐसे में हमें यह प्रयास करना होगा कि यहां के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कैंपस प्लेसमेंट की भी मजबूत व्यवस्था हो, ताकि यहां के विद्यार्थी अपने ही राज्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।