नए साल में अवकाश को लेकर आदेश जारी, जो छुटी नहीं मिली उसका...
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा एनआइ एक्ट के तहत घोषित अवकाश के अनुसार कार्यपालक आदेश के तहत घोषित अवकाश सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी मजदूर दिवस एक मई एवं दशहरा (महासप्तमी) दो अक्टूबर को रविवारीय अवकाश पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Fri, 31 Dec 2021 01:06 PM (IST)
रांची, जागरण संवाददाता। Happy New Year 2022 Best Wishes : राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों में वर्ष 2022 में 58 दिनों का होगा अवकाश। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर। 58 दिनों के अवकाश में 17 मई से पांच जून तक 20 दिनों का ग्रीष्मावकाश तथा 26 से 31 दिसंबर तक छह दिनों का शीतकालीन अवकाश भी शामिल है।
अवकाश को लेकर अवकाश की सूची जारी
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा एनआइ एक्ट के तहत घोषित अवकाश के अनुसार कार्यपालक आदेश के तहत घोषित अवकाश सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी, मजदूर दिवस एक मई एवं दशहरा (महासप्तमी) दो अक्टूबर को रविवारीय अवकाश पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अवकाश को लेकर जारी आदेश में कहा गया है।
रविवारीय अवकाश पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं
अवकाश को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा एनआइ एक्ट के तहत घोषित अवकाश के अनुसार रामनवमी 10 अप्रैल, ईद-अल-जुहा (बकरीद) 10 जुलाई, गांधी जयंती दो अक्टूबर, मिलाद-उन-नवी नौअक्टूबर, सूर्य षष्ठी (सायं अर्ध्य) 30 अक्टूबर एवं क्रिसमस 25 दिसंबर को रविवारीय अवकाश पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
मुस्लिम त्योहारों के लिए घोषित छुट्टियों में चांद की दृष्टिगोचरता के अनुसार परिवर्तनसाथ ही कार्यपालक आदेश के तहत घोषित अवकाश के अनुसार सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी, मजदूर दिवस एक मई एवं दशहरा (महासप्तमी) दो अक्टूबर को रविवारीय अवकाश पड़ने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है। मुस्लिम त्योहारों के लिए घोषित छुट्टियों में चांद की दृष्टिगोचरता के अनुसार परिवर्तन हो सकेगा।
स्कूलों में छुट्टियां जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षकों द्वारा निर्धारितबता दें कि राज्य के सरकारी माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूलों में होनेवाले अवकाश का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य स्तर पर किया जाता है। वहीं, सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छुट्टियां जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षकों द्वारा निर्धारित की जाती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।