हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन आज से, ट्रेन के चालू होने से पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को ढेरों फायदे
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक कार्यालय ने बुधवार को हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 के 14 दिसंबर से पुनः परिचालन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के चालू होने से पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को यात्रा करने में हो रही कठिनाइयों से निजात मिलेगी। इसके लिए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था।
By Ketan AnandEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Dec 2023 05:20 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मेदिनीनीनगर (पलामू)। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक कार्यालय ने बुधवार को हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 के 14 दिसंबर से पुनः परिचालन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
रेल मंत्री से परिचालन शुरू करने का किया गया था अनुरोध
बता दें कि पिछले 4 दिसम्बर को उक्त ट्रेन को ठंड के मौसम में कोहरा व धुंध को कारण बताकर 1 मार्च, 2024 तक रेलवे बोर्ड द्वारा परिचालन को स्थगित कर दिया गया था।
इस मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने 7 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीमती जया वर्मा सिन्हा से सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पत्राचार के माध्यम से हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने का अनुरोध किया था।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्रेन के चालू होने से यात्रियों को होंगे खूब फायदें
उक्त ट्रेन का परिचालन होने से पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को यात्रा करने में हो रही कठिनाईयों से निजात मिलेगी। पलामू सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी व पलामू संसदीय क्षेत्र की सभी जनता की ओर से धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी है।यह भी पढ़ें: अब क्या ही कहें...कांग्रेस में धीरज साहू जैसे कई नेता हैं, इस पार्टी ने हमेशा से देश को लूटा है: बिफरे अमर बाउरी
यह भी पढ़ें: Winter Session 2023: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।