बरकट्ठा में तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत Hazaribagh News
Jharkhand Hazaribagh News प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। परिवार के तीन सदस्यों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला था।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Mon, 12 Oct 2020 04:24 PM (IST)
बरकट्ठा (हजारीबाग) जासं। हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। जीटी रोड पर सुबह 4 बजे दुर्घटना हुई है। बताया गया कि कार से एक परिवार औरंगाबाद से आसनसोल जा रहा था। सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान पिता स्व. महाराज पासवान की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्मिता पासवान अपने परिवार के साथ औरंगाबाद से आसनसोल जा रही थी।
इसी दौरान सुबह 4:00 बजे यह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। परिवार के दो अन्य सदस्य समेत तीन लोगों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला। बताया गया कि घायलों में चालक 22 वर्षीय राहुल कुमार पिता राजेश वर्णवाल, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता महाराज पासवान, 10 वर्षीय मनीषा कुमारी पिता मनोज पासवान शामिल हैं। मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हादसे का शिकार हुए सनोज पासवान वर्तमान में आसनसोल में ही रह रहे थे। सनोज बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से भी जुड़े हुए थे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।