Hemant Soren: ...अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन, रांची की अदालत ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Hemant Soren हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अब मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने तीन दिनों के लिए ईडी कस्टडी में भेज दिया गया था। हेमंत सोरेन से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
राज्य ब्यूरो, रांची। पीएमएलए कोर्ट ने जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी है। गिरफ्तारी के दूसरे दिन अदालत में पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था।
अगली पेशी के लिए 13 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके बाद अदालत ने हिरासत अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी है। अगली निर्धारित तिथि को हेमंत सोरेन के साथ निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद भी वीसी के माध्यम से जेल से पेशी की जाएगी।
तीन दिनों की ईडी कस्टडी में हेमंत सोरेन
उधर, हेमंत सोरेन को दस दिनों की पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें तीन दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया था। फिलहाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।ये भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर उपवास रखेंगे JMM कार्यकर्ता, इस दिन से न्याय यात्रा की होगी शुरुआत
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!