Move to Jagran APP

Hemant Soren: 'आखिरी कील ठोकने का समय आ गया', रिहाई के बाद आक्रामक हुए हेमंत सोरेन; BJP को दे डाली ये चुनौती

शनिवार को सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान हेमंत सोरेन ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और समर्थकों को विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) की तैयारी में जुटने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है।

By Pradeep singh Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 29 Jun 2024 04:44 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 04:44 PM (IST)
जेल से रिहाई के बाद आक्रामक अंदाज में दिखे हेमंत सोरेन

राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren Comment On BJP पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जेल से रिहाई के बाद आक्रामक तेवर अख्तियार किया है।

बूंदाबादी के बीच शनिवार को अपने आवास पर उमड़े समर्थकों को उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द विधानसभा के चुनाव होंगे।

भाजपा की तैयारी निर्धारित समय से पहले चुनाव कराने की है। ललकारते हुए हेमंत बोले-चुनौती देता हूं कि कल ये चुनाव की घोषणा कर दें। इनका सफाया साफ हो जाएगा। इनकी ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है।

केंद्र सरकार पर बोला हमला

हेमंत सोरेन ने कहा कि पांच महीने मैं फर्जी आरोप में जेल में रहा। साजिश थी कि हम उनके विरुद्ध खड़ा नहीं हो पाए। उसकी जुगत ये लगाए हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं। न्यायालय से मुझे न्याय मिला। न्यायालय के न्याय में जो बातें आदेश में लिखी गई है, उसे पूरे देश और राज्य के लोग पढ़ रहे हैं। पांच महीने में शायद ये राज्य और आगे बढ़ सकता था।

हमने जो गति देने का प्रयास किया, उस गति को हम और रफ्तार दे सकते थे। इनको डर था कि हम और ज्यादा समय रह गए तो भाजपा आने वाले समय में दीया लगाकर ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगा। हम इस बात को हमेशा मानकर चले हैं कि भगवान में घर में देर है, अंधेर नहीं।

सच्चाई को आप किसी सीमेंट, जंजीर से दफन नहीं कर सकते। वह उभरकर आता है। आज उसी का परिणाम है कि मैं आपके बीच आपका नेतृत्व करने के लिए हूं। अभी लोकसभा चुनाव जीते हैं। परिणाम खुशी और दुख का समावेश है। इस चुनाव के माध्यम से गरीब, युवा, आदिवासी मूलवासी को ताकत मिली।

षड्यंत्र का देंगे मुंहतोड़ जवाब

हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल में दलित, पिछड़ा, गरीब, युवा बंद हैं। उनकी तकलीफ बयान नहीं कर सकता। सुनियोजित तरीके से खनिज संपदा से संपन्न राज्य को पीछे धकेला गया। पूरे देश की अर्थव्यवस्था हमसे चलती है, रेवन्यू के बदले में हमें भीख मिलता है। बहुत जल्द राज्य और देश में बदलाव देखने को मिलेगा।

सड़क से सदन तक ऐसे षडयंत्रकारी का मुंहतोड जवाब देंगे। उनको पता चलेगा कि गरीब-गुरबा से लड़ने का परिणाम क्या है। थोड़ी देर के लिए बादल मंडरा सकते हैं ,लेकिन हमेशा चांद-सूरज को नहीं ढंक सकते। किसी भी समय ये षडयंत्र के मुताबिक चुनाव की घोषणा करेंगे।

सिरिंज से खून चूस रहे, आपस में लड़ाते हैं लोगों को

हेमत सोरेन ने कहा कि भाजपा का काम आपस में लोगों को लड़ाना है। ये लोग लगातार षड्यंत्र को अंजाम दे रहे हैं। ये भाई-भाई को लड़ाते, हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाते, आदिवासी इसाई के नाम पर, अगड़ा पिछड़ा के नाम पर लगाते हैं। इसी में इनको डिग्री मिला हुआ है।

2024 में जनता ने इन्हें ऐसी लाठी मारा है कि दर्द दिखा नहीं, लेकिन ये बिलबिला रहे हैं। पाप का घड़ा भर रहा है। नीट का पेपर लीक, ट्रेन दुर्घटना, एयरपोर्ट ढ़हने की बात हो, ये ऐसे लोग हैं जो सिरिंज से यहां के लोगों का खून चूसने का काम कर रहे हैं। कोरोना में फर्जी दवा पूरे देश में सप्लाई की। ये अपनी करतूत से बाज नहीं आते।

इन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को मुट्ठी में कर लिया है। सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत है। आप इस दीये को बुझने नहीं दें। हम अपने पूर्वजों का संकल्प पूरा करेंगे। हमलोगों को भटकाने का प्रयास होगा। मनुवादी और सामंती सोच को खत्म करने का वक्त आ गया है। इनका सपना मुंगेरी लाल का हसीन सपना है।

ये भी पढे़ं-

Hemant Soren: हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही सियासत में उबाल, JMM ने दी वार्निंग, BJP ने भी सुनाई खरी-खरी

'I.N.D.I.A गठबंधन होगा और मजबूत,' हेमंत सोरेन की जमानत पर CPI नेता का केंद्र सरकार पर हमला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.