Champai Soren: चंपई के इलाके में हेमंत सोरेन की पार्टी ने कर दिया खेला, BJP की बढ़ाई टेंशन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चम्पाई सोरेन के गृहक्षेत्र में सरायकेला में खेला शुरू कर दिया है। पार्टी ने चंपई के इलाके के कई युवाओं और महिलाओं को पार्टी में शामिल करवा लिया है। वरीय नेताओं ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Political News: हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन के गृहक्षेत्र सरायकेला में खेला शुरू कर दिया है। चंपई के इलाके से कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। कई महिलाओं को भी झामुमो में शामिल कराया गया है। हेमंत सोरेन की पार्टी के इस कदम से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। सरायकेला में सेंधमारी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
इन नेताओं ने की बैठक
बुधवार को मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो एवं झामुमो महासचिव विनोद पांडेय समेत कई वरीय पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक की।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बैठक
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बंद कमरे में मंत्र दिए गए। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्य में लगा होगा।मंत्री रामदास सोरेन बोले- मजबूती से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जब विरोधी पार्टी मजबूत है तो हमें और मजबूती से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की थी और हमेशा रहेगी।बैठक के बाद सरायकेला नगर से भोला मोहंती एवं शंभू आचार्य के नेतृत्व में 300 युवा कार्यकर्ता,सरायकेला प्रखण्ड से सोमा पूर्ति एवं हरिपद मुर्मू नेतृत्व में 50 कार्यकर्ता एवं मां तारा महिला समिति के नेतृत्व में 50 महिलाओं ने झामुमो का दामन थामा।
ये भी पढ़ेंRanchi News: रांची में रहने वाले हर व्यक्ति की निकलेगी डिटेल, थाने में तैयार होगी लिस्ट; मकान मालिक पर सख्त नजर
झारखंड में आतंकियों का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहता था रांची का डॉक्टर, खतरनाक प्लानिंग जान ATS के भी उडे़ होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।